नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान देश से बासमती चावल के निर्यात में 15.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इस दौरान गैर बासमती चावल के निर्यात में 36.83 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल का निर्यात 15.52 फीसदी बढ़कर 23.22 लाख टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 20.10 लाख टन का ही हुआ था।
गैर बासमती चावल के निर्यात में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों अप्रैल एवं अगस्त के दौरान 36.83 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल निर्यात 40.78 लाख टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात 64.56 लाख टन का हुआ था।
मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों के दौरान बासमती चावल का निर्यात 20,545.96 करोड़ रुपये का और गैर बासमती चावल का 16,428.70 करोड़ रुपये का हुआ है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य, एमईपी 950 डॉलर प्रति टन को समाप्त किया था।
हरियाणा लाइन से नए पूसा 1,509 किस्म के स्टीम चावल का व्यापार 6,100 रुपये आर इसके सेला चावल का 5,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
पंजाब एवं हरियाणा के साथ ही राजस्थान की मंडियों में पूसा 1,509 किस्म के धान के साथ ही 1,847 किस्म एवं परमल धान की आवक हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की मंडियों पूसा 1,509 के साथ एचआर 10 एवं शरबती के साथ ही परमल धान की आवक हो रही है।
पंजाब की अमृतसर मंडी में बुधवार को धान की आवक 1,70,000 बोरियों की हुई तथा पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 2,500 से 2,805 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राज्य की संगरूर मंडी में धान की आवक 15,000 बोरियों की हुई तथा पूसा 1,509 किस्म के धान का भाव 2,955 रुपये और 1,847 किस्म के धान का भाव 2,850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हरियाणा की टोहाना मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान का भाव 2,925 रुपये और 1,847 किस्म के धान का भाव 2,790 रुपये प्रति क्विंटल रहा। राज्य की घरौंडा मंडी में 1,509 किस्म के धान का व्यापार 2,710 रुपये और 1,847 किस्म के धान का 2,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
उत्तर प्रदेश की बिलासपुर मंडी में धान की आवक 80 हजार बोरियों की हुई तथा पूसा 1,509 के भाव 2,100 से 2,525 रुपये और पीआर 26 किस्म के धान का भाव 1,900 से 2,030 रुपये तथा शरबती धान का व्यापार 2,050 से 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें