कुल पेज दृश्य

14 अक्टूबर 2024

सितंबर में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 30 फीसदी घटा- एसईए

नई दिल्ली। सितंबर 2024 में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 30 फीसदी घटकर 1,087,489 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल सितंबर में इनका आयात 1,552,026 टन का ही हुआ था। सितंबर 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,064,499 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 22,990 टन का हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2023-24 के पहले 11 महीनों नवंबर 23 से सितंबर 24 के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 6 फीसदी घटकर 14,775,000 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 15,673,102 टन का हुआ था।

व्यापारियों का अनुमान है कि तेल वर्ष 2023-24 (नवंबर-अक्टूबर) के दौरान खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का कुल आयात पिछले वर्ष के 165.0 लाख टन की तुलना में घटकर 160.0 लाख टन होने ही की संभावना है।

एसईए के अनुसार अगस्त एवं सितंबर में पाम तेल के आयात में कमी का प्रमुख कारण सोया तेल के साथ ही सनफ्लावर तेल की कीमत तेज होना रहा। आयातकों ने इस दौरान पाम तेल के बजाए सॉफ्ट ऑयल के आयात सौदे ज्यादा मात्रा में किए।

खाद्वय तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बाद कुछ आयात सौदे रद्द हुए, साथ ही सॉफ्ट तेलों की शिपमेंट में भी कुछ देरी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप आयातित कार्गो कम आए।

तेल वर्ष 2023-24 के पहले 11 महीनों में, देश में 1,695,080 टन रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलिन) का आयात किया, जोकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि के दौरान आयात किए गए 2,053,148 टन की तुलना में 17 फीसदी कम है। इस दौरान 12,840,875 टन क्रूड तेल का आयात किया गया, जोकि नवंबर 2022 एवं सितंबर 2023 के दौरान किए गए 13,415,764 टन की तुलना में 4 फीसदी कम है। हालांकि इस दौरान रिफाइंड तेलों का अनुपात 13 फीसदी से मामूली रूप से घटकर 12 फीसदी रह गया, जबकि क्रूड तेल का अनुपात 87 फीसदी से बढ़कर 88 फीसदी हो गया।

अगस्त के मुकाबले सितंबर में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। सितंबर में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 1,038 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अगस्त में इसका दाम 980 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम सितंबर में बढ़कर 1,071 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि अगस्त में इसका भाव 1,011 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव सितंबर में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 1,045 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि अगस्त में इसका भाव 1,015 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर अगस्त के 1,019 डॉलर से बढ़कर सितंबर में 1,070 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: