कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2023

सितंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पांच फीसदी घटा - उद्योग

नई दिल्ली। सितंबर में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच फीसदी घटकर 1,552,026 टन का ही हुआ, जबकि पिछले साल सितंबर-22 में इनका आयात 1,637,239 टन का हुआ था। सितंबर के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,494,086 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 57,940 टन का हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2022-23 (नवंबर-22 से अक्टूबर-23) की पहले 11 महीनों नवंबर-22 एवं सितंबर-23 में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात इसके पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी बढ़कर 15,673,102 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल नवंबर से सितंबर के दौरान इनका आयात 13,013,465 टन का हुआ था।

चालू तेल वर्ष की पहले 11 महीनों में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात बढ़कर 154.69 लाख टन को देखते हुए, अक्टूबर 23 में समाप्त होने वाले चालू तेल वर्ष के दौरान इसका कुल आयात बढ़कर 165 से 170 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले देश में खाद्वय तेलों का रिकॉर्ड आयात 2016-17 में 151 लाख टन का हुआ था।

देशभर में अगस्त में मानसूनी बारिश की भारी कमी, के बाद सितंबर में ज्यादा हुई। हालांकि चालू मानसूनी सीजन में कुल बारिश सामान्य की तुलना में कम हुई। खरीफ तिलहन की बुआई पिछले साल के 196 लाख हेक्टेयर की तुलना में थोड़ी कम होकर 193 लाख हेक्टेयर में ही हुई।  सोयाबीन और कैस्टर सीड की बुआई में मामूली वृद्धि हुई है, जबकि मुख्य रूप से सौराष्ट्र में सोयाबीन की बुआई अधिक होने से मूंगफली की बुआई में कमी आई।

एसईए के अनुसार नवंबर 22 से सितंबर 23 के दौरान, पाम उत्पादों का आयात तेजी से बढ़ा और पिछले तेल वर्ष की समान अवधि के 7,028,032 टन की तुलना में बढ़कर 9,080,986 टन का हो गया। कुल आयात में पाम तेल की हिस्सेदारी 55 फीसदी से बढ़कर 59 फीसदी हो गई। पिछले छह महीनों में, सूरजमुखी और सोयाबीन तेलों की शिपमेंट में भी वृद्धि हुई है और चालू तेल वर्ष के पहले ग्यारह महीनों के दौरान कुल आयात 6,387,926 टन हो गया है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 5,635,813 टन का आयात हुआ था, अत: इन तेलों की हिस्सेदारी 45 फीसदी से घटकर 41 फीसदी रह गई।

अगस्त के मुकाबले सितंबर में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सितंबर में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव घटकर 867 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि अगस्ता में इसका भाव 894 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव सितंबर में घटकर 883 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि अगस्त में इसका भाव 924 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान क्रूड सोयाबीन तेल का भाव अगस्त के 1,0856 डॉलर से घटकर सितंबर में भारतीय बंदरगाह पर 1000 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव अगस्त के 1,005 डॉलर प्रति टन से घटकर सितंबर में 911 डॉलर प्रति टन रह गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: