कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2023

राइस मिलों की खरीद शुरू होने से धान की कीमतों में सुधार, दैनिक आवक भी बढ़ी

नई दिल्ली। राइस मिलों की खरीद शुरू होने से शुक्रवार को धान की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। साथ ही उत्पादक मंडियों धान की दैनिक आवकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।


ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, एआईआरईए के अध्यक्ष नाथी राम गुप्ता ने राइस मिलर्स एवं निर्यातकों से कहां है धान की खरीद अपने विवेक से करे, क्योंकि बासमती सेला चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य, एमईपी को 1,200 डॉलर प्रति टन कम करने की फाइल जीओएम की बैठक में आने वाली है, तथा यह बैठक होने में अभी समय लग सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा बासमती सेला चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 1,200 डॉलर प्रति टन करने के साथ ही पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को देखते हुए ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से चावल एवं धान की खरीद को बंद करने को कहां था, जिस कारण पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में पिछले चार, पांच दिनों से धान की खरीद लगभग बंद सी हो गई थी, साथ ही इसकी दैनिक आवकों में भी कमी आई थी। इसका असर मंडियों में धान की कीमतों पर भी पड़ा था।

पंजाब की अमृतसर मंडी में शुक्रवार को धान की दैनिक आवक बढ़कर एक लाख कट्टों की हुई तथा पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 2,300 से 3,435 रुपये और 1,847 किस्म के धान के भाव 2,400 से 3,125 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राज्य तरनतारन मंडी में धान की आवक 22,000 कट्टों की हुई तथा 1,509 किस्म के धान के दाम 150 रुपये तेज होकर 3,660 रुपये और कंबाइन के 2,700 से 3,610 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

हरियाणा की जींद मंडी में पूसा 1,121 किस्म के हाथ के धान के भाव 100 रुपये तेज होकर दाम 4,515 रुपये और 1,718 किस्म के धान के दाम 4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 3,350 से 3,650 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राज्य की खरखौदा मंडी में पूसा 1,121 किस्म के धान के भाव 4,551 रुपये, 1,718 किस्म के धान के भाव 3,951 रुपये तथा 1,847 किस्म के धान के दाम 3,471 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

दिल्ली की नरेला मंडी में 1,121 किस्म के धान के दाम तेज होकर 4,614 रुपये, 1,718 किस्म के धान के भाव 4,000 रुपये और 1,509 किस्म के धान के भाव 3,200 से 3,470 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उत्तर भारत के राज्यों में पूसा 1,509 किस्म के सेला चावल का भाव 6,500 से 6,700 रुपये और इसके स्टीम चावल का 7,500 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: