कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2023

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में डीओसी का निर्यात 29 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान डीओसी का निर्यात 29 फीसदी बढ़कर 2,276,121 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में इनका निर्यात केवल 1,762,343 टन का ही हुआ था।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार सितंबर में डीओसी का निर्यात 37 फीसदी बढ़कर 330,568 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अगस्त में इसका निर्यात केवल 240,669 टन का ही हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले छह महीनों अप्रैल से सितंबर में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 586,850 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में केवल 121,338 टन का हुआ था। इसी तरह से सरसों डीओसी का निर्यात अप्रैल से सितंबर के दौरान बढ़कर 1,344,495 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में निर्यात केवल 1,240,733 टन का हुआ था। हालांकि राइस ब्रान डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में घटकर 151,614 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 204,895 टन का हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले छह महीनों अप्रैल से सितंबर के दौरान कैस्टर डीओसी का निर्यात बढ़कर 181,996 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 154,291 टन का हुआ था।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव सितंबर 23 में घटकर औसतन 545 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि सितंबर 2022 में इसका दाम 565 डॉलर प्रति टन था। हालांकि इस दौरान सरसों डीओसी का भाव सितंबर 23 में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 314 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि पिछले साल सितंबर 22 में भी इसका भाव 295 डॉलर प्रति टन ही था। कैस्टर डीओसी का दाम सितंबर 23 में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 120 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि सितंबर 22 में इसका दाम 152 डॉलर प्रति टन था।  

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान दक्षिण कोरिया और वियतनाम को डीओसी के निर्यात में कमी आई है जबकि इस दौरान थाईलैंड और बांग्लादेश तथा ताइवान को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: