कुल पेज दृश्य

27 अक्तूबर 2023

महाराष्ट्र में कपास, गन्ने के साथ ही दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में कमी की आशंका

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में प्रतिकूल मौसम का असर महाराष्ट्र में खरीफ फसलों पर पड़ने की आशंका है। राज्य के कृषि निदेशालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में कपास के साथ ही गन्ने एवं दलहन तथा तिलहनी फसलों के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है।


राज्य के कृषि निदेशालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में कपास का उत्पादन घटकर 75.73 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 84.13 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था।

इस दौरान राज्य में गन्ने का उत्पादन घटकर 10,68,05,200 टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल गन्ने की पैदावार 13,57,54,300 टन की हुई थी।

आरंभिक अनुमान के अनुसार दलहनी फसलों का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 10.69 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल खरीफ में इनका उत्पादन 13.96 लाख टन का हुआ था। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन घटकर 8.76 लाख टन, उड़द का 87 हजार टन एवं मूंग का 59,900 टन ही होने का अनुमान है। पिछले खरीफ सीजन में राज्य में अरहर का उत्पादन 9.25 लाख टन का, उड़द का 2.25 लाख टन और मूंग का 1.70 लाख टन का हुआ था।

तिलहनी फसलों में सोयाबीन का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 47.72 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 66.05 लाख टन का उत्पादन हुआ था। इसी तरह से मूंगफली का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 1.24 लाख टन, शीशम का 1,100 टन एवं नाइजर सीड का 1,000 टन तथा सनफ्लावर का 600 टन का ही होने का अनुमान है। पिछले खरीफ में राज्य में मूंगफली का उत्पादन 1.90 लाख टन का, शीशम का 1,500 टन एवं नाइजर सीड का 1,300 टन तथा सनफ्लावर का 6,900 टन का हुआ था।

राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चावल का उत्पादन 34.48 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले खरीफ में इसका उत्पादन 34.53 लाख टन का हुआ था। मक्का का उत्पादन 13.57 लाख टन और बाजरा का 2 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले खरीफ में इनका उत्पादन क्रमश: 27.12 लाख टन का और 4.44 लाख टन का हुआ था। रागी का उत्पादन चालू खरीफ में 81,000 टन एवं ज्वार का 90,800 टन ही होने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: