कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2023

केंद्र ने पारबॉइल्ड चावल के निर्यात पर शुल्क की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया

नई दिल्ली। सरकार ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले घरेलू बाजार में चावल की कीमत को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार ने पारबॉइल्ड चावल के निर्यात पर शुल्क की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है।


वित्त मंत्रालय द्वारा 13 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार पारबॉइल्ड चावल के निर्यात पर शुल्क की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है। घरेलू बाजार में चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अगस्त में पारबॉइल्ड चावल के निर्यात पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने का फैसला किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: