कुल पेज दृश्य

2106764

09 अक्टूबर 2023

महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास की बुआई बढ़ी, मूंगफली एवं अरहर की घटी

नई दिल्ली। चालू खरीफ में महाराष्ट्र में जहां सोयाबीन और कपास की बुआई बढ़ी है, वहीं मूंगफली के साथ ही अरहर की बुआई घटी है। दलहन की कुल बुआई भी चालू खरीफ में पिछले साल की तुलना में कम हुई है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 3 अक्टूबर तक राज्य में सोयाबीन की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 50.85 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के 49.09 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू सीजन में 52.45 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल के 51 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मूंगफली की बुआई चालू खरीफ में घटकर 1.43 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले खरीफ में इसकी बुआई 1.60 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

दालों की बुआई चालू खरीफ में 3 अक्टूबर तक घटकर 16.11 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक बुआई 18.84 लाख हेक्टेयर में हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में घटकर राज्य में 11.11 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 11.75 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। इसी तरह से मूंग की बुआई चालू खरीफ में 1.81 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 2.56 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 2.69 लाख हेक्टेयर में और 3.58 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

मक्का की बुआई चालू खरीफ में 9.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 8.80 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। धान की रोपाई चालू खरीफ में घटकर 15.32 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय 15.55 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। ज्वार की बुआई चालू सीजन में घटकर 1.11 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.42 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

राज्य में कपास की बुआई बढ़कर 42.34 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 42.29 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

राज्य में चालू खरीफ सीजन में कुल फसलों की बुआई 141.31 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 143.09 लाख हेक्टेयर से कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: