नई दिल्ली। चालू रबी सीजन के शुरूआती चरण में जहां तिलहन एवं मोटे अनाजों की बुआई आगे चल रही है, वहीं दलहनी फसलों के साथ धान की रोपाई पिछड़ रही है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार 21 अक्टूबर तक देशभर में तिलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 12.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 11.97 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी में 12.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 11.97 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। अन्य तिलहनों में मूंगफली की बुआई 19 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 18 हजार हेक्टेयर से ज्यादा है।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 3.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.88 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई चालू सीजन में बढ़कर 2.90 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.04 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मक्का की बुआई चालू रबी में 73 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 70 हजार हेक्टेयर से ज्यादा है।
दलहनी फसलों की बुआई चालू रबी में 21 अक्टूबर तक केवल 3.71 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 4.30 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में 3.03 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अविध के 3.51 लाख हेक्टेयर से कम है।
धान की रोपाई चालू रबी में 2.18 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि के 2.71 लाख हेक्टेयर से कम है।
27 अक्तूबर 2023
चालू रबी में तिलहन एवं मोटे अनाजों की बुआई आगे, दलहन एवं धान की पिछे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें