नई
दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने के कारण सोमवार को अरहर
और उड़द के साथ ही कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में गिरावट जारी
रही। व्यापारियों के अनुसार दालों में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर
है, जबकि रबी दलहन के बाद अब समर दालों की आवक मंडियों में बनने लगी है।
वैसे भी चालू समर सीजन में मूंग के साथ ही उड़द की बुआई पिछले साल की तुलना
में ज्यादा हुई है।
बर्मा के स्थानीय बाजार में उड़द एफएक्यू और
एसक्यू के भाव आज क्रमश: 930 डॉलर और 1,025 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ पर
स्थिर बनी रहे। इसी तरह से लेमन अरहर के दाम भी 890 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ
के पूर्वस्तर पर टिके रहे।
मध्य प्रदेश की हरदा मंडी में नई मूंग
की आवक शुरू हो गई है, तथा क्वालिटी भी अच्छी है। व्यापारियों के अनुसार नई
मूंग में 6,599 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापार हुआ। माना जा रहा है
कि आगामी दिनों में इसकी दैनिक आवक और बढ़ेगी।
कृषि मंत्रालय के
अनुसार चालू समर में मूंग की बुआई बढ़कर 8.62 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है,
जोकि पिछले साल की समान अवधि के 6.73 लाख हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा
है। इसी तरह से समर में उड़द की बुआई बढ़कर 3.22 लाख हेक्टेयर में हो चुकी
है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.86 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।
चालू समर में दालों की कुल बुआई 37.19 फीसदी बढ़कर 12.21 लाख हेक्टेयर में
हो चुकी है, जबकि पिछले समर में इनकी बुआई केवल 8.9 लाख हेक्टेयर में ही हो
पाई थी।
बर्मा की लेमन अरहर 2021 और 2022 की फसल की कीमतों में
दिल्ली में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,550-6,575 रुपये प्रति
क्विंटल रह गए।
चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर कमजोर बने रहे।
मिलों
की मांग सीमित होने से मुंबई में बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव 6,250
रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। व्चापारी नीचे दाम पर बिकवाली कम हो
गई, इसलिए भाव में सुधान आने का अनुमान है।
मुंबई में तंजानिया की
अरुषा अरहर और तंजानिया की मटवारा अरहर के दाम क्रमश: 5,600 रुपये और
5,350 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मलावी अरहर के दाम
भी 4,950-5,000 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर
की कीमतें 5,450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
मिलों की
हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू नई के
भाव में 75-125 रुपये की गिरावट आकर दाम क्रमश: 7,100 रुपये और 7,800 रुपये
प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह से उड़द एफएक्यू और एसक्यू पुरानी के भाव भी
75-125 रुपये का सुधार आकर दाम क्रमश: 7,050 रुपये और 7,750 रुपये प्रति
क्विंटल हो गए। हालांकि, बर्मा में उड़द का उत्पादन अनुमान ज्यादा है।
मुंबई में उड़द एफएक्यू के भाव में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 7,000 से 7,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली
में मध्य प्रदेश और कनाडा की मसूर के भाव में 25-50 रुपये की गिरावट आकर
दाम क्रमश: 7,000 रुपये और 7,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उत्पादक
मंडियों में देसी मसूर की आवक बढ़ी है, जबकि मिलों की खरीद सीमित बनी हुई
है।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के भाव
मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर 25 रुपये कमजोर होकर 6,825-6,850 रुपये और
7,000-7,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आस्ट्रेलियाई और कनाडा की मसूर के
दाम कंटेनर में पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे।
दिल्ली में राजस्थानी
चना के भाव में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,100 से 5,125 रुपये प्रति
क्विंटल हो गए, जबकि मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,050 रुपये प्रति क्विंटल
पर स्थिर बने रहे।
19 अप्रैल 2022
मिलों की कमजोर मांग से अरहर, उड़द और मसूर में गिरावट जारी, समर में दलहन की बुआई बढ़ी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें