कुल पेज दृश्य

02 अप्रैल 2022

अप्रैल के लिए 22 लाख टन चीनी का कोटा जारी, भाव में आया हल्का सुधार

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने अप्रैल के लिए 22 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है, जोकि बाजार की उम्मीद के अनुरूप होने से चीनी के भाव में सुधार आया। इससे हाजिर बाजार में गुरूवार को चीनी के भाव में 20 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

दिल्ली में गुरूवार को एम ग्रेड चीनी के भाव 20 रुपये तेज होकर 3,700 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान कानपुर में एम ग्रेड चीनी के भाव 20 रुपये तेज होकर 3,720 से 3,820 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हैदराबाद में एम ग्रेड चीनी के दाम 20 रुपये तेज होकर 3,270 से 3,310 रुपये एवं चेन्नई में 3,510 से 3,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने पिछले साल के अप्रैल 2021 के बराबर ही 22 लाख टन का कोटा जारी किया है, जबकि पिछले साल कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा होने के कारण चीनी की खपत में कमी आई थी। इस समय देशभर में कोरोना के मामले कम हुए हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने पाबंदियों में छूट दी हुई है। इसलिए चीनी की घरेलू खपत बढ़ने का अनुमान है। यही कारण है कि कोटा जाने के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्यों में चीनी की मांग सुधरने से भाव को मजबूती मिली।

जानकारों के अनुसार घरेलू मांग के साथ निर्यातकों की खरीद का सहारा मिला तो आने वाले दिनों में चीनी के मौजूदा भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है। विश्व बाजार में वर्तमान भाव भारतीय निर्यातकों के लिए फायदेमंद हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में आई मजबूती से आईसीई शुगर वायदा में बीते कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई। मई महीने के वायदा अनुबंध में रॉ शुगर के भाव 0.36 सेंट यानी 1.88 फीसदी बढ़कर 19.47 सेंट प्रति पाउंड के स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह से लंदन मई महीने के वायदा अनुबंध में व्हाइट शुगर के भाव 0.67 फीसदी बढ़कर 537.20 डॉलर प्रति टन हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: