नई
दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से सोमवार को घरेलू बाजार में
अरहर एवं उड़द के भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्टॉकिस्टों की
सक्रियता से मसूर के भाव तेज हो गए।
व्यापारियों के अनुसार आयातित
अरहर के साथ ही उड़द की आवक ज्यादा हो रही है, जबकि दालों में थोक साथ ही
खुदरा में मांग कमजोर है। इसलिए इनके भाव में अभी बड़ी तेजी मानकर व्यापार
नहीं करना चाहिए। हालांकि उत्पादक मंडियों में अब देसी अरहर की आवक पहले की
तुलना में कम हो रही है। उधर आंध्रप्रदेश की मंडियों में नई उड़द की आवक
हो रही है, तथा चालू सीजन में प्रतिकूल मौसम की मार फसल पर पड़ी है, जिससे
प्रति हैक्टेयर उत्पादकता कम बैठ रही है।
उत्पादक मंडियों में चना
की आवक आज बढ़ी है, तथा आगामी दिनों दैनिक आवकों का दबाव बनेगा। कुल आवकों
के मुकाबले सरकारी खरीद कम होगी, जिस कारण उत्पादक मंडियों में चना की
कीमतों पर दबाव है। राजस्थान की किशनगढ़ मंडी में आज चना की दैनिक आवक
25,000 कट्टों की हुई, तथा भाव 4,460 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उधर महाराष्ट्र की मंंडिरूों में आज चना की दैनिक आवक ज्यादा होने से
मंडियों में भाव लूज में नीचे में 4,300 से 4,400 रुपये प्रति क्विंटल हो
गए।
मसूर की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में बढ़ी है, लेकिन आयातक
भाव तेज कर रहे हैं इसलिए आज देसी के साथ ही आयातित मसूर के दाम तेज हो गए,
लेकिन टिक नहीं पायेगी। वैसे भी मसूर दाल में ग्राहकी कमजोर है, तथा चालू
रबी में उत्पादन अनुमान ज्यादा है।
मध्य प्रदेश की बीना मंडी में
नई मसूर की आवक 2,000 बोरियों की हुई तथा भाव 5,800 से 6,100 रुपये
क्वालिटीनुसार रहे। यहां नई मसूर में कटनी डिलीवरी के लिए व्यापार 6,550
रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। दिल्ली डिलीवरी के लिए 6,725 रुपये,
बरेली एवं कानपुर डिलीवरी के लिए 6,600 रुपये और गंज बसोदा डिलीवरी के लिए
6,100 रुपये पर कारोबार हुआ है।
बर्मा की लेमन अरहर 2021 और 2022 की
फसल की कीमतों में दिल्ली में 25-25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,700
रुपये और 6,600-6,625 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के भाव में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश 6,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई
में बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,300
रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अफ्रीकी देशों से आ रही सस्ती अरहर से इसकी
कीमतों पर दबाव बढ़ा है।
दूसरी और मुंबई में तंजानिया की अरुषा और
मटवारा अरहर के दाम 50-50 रुपये घटकर क्रमश: 5,450 से 5,550 रुपये और 5,400
से 5,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह मलावी अरहर के दाम भी 50
रुपये घटकर 4,850-4,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। मोजाम्बिक लाईन की
गजरी अरहर की कीमतें 50 रुपये कम होकर 5,400-5,450 रुपये और सूडान की अरहर
के दाम 50 घटकर 6,450 से 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दाल
मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और
एसक्यू के भाव में 25-25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,700 रुपये और
7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू नई
और पुरानी की कीमतों में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 6,550 रुपये
और 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दाल मिलों की मांग सुधरने के
कारण दिल्ली में मध्य प्रदेश की मसूर के भाव 125 रुपये बढ़कर 6,725 रुपये
प्रति क्विंटल हो गए। कनाडा की मसूर के भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर
स्थिर बने रहे। मिलर्स आयातक के बजाए देसी मसूर की खरीद को प्राथमिकता दे
रहे है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की मसूर के भाव
मुंबई, मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर तथा आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव कंटेनर
और वैसल में 50-50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए।
दिल्ली में
राजस्थान के नए चना के दाम 4,975 से 5,000 रुपये और पुराने के भाव 5,000
रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,050 से
5,075 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।