कुल पेज दृश्य

11 मार्च 2022

विदेशी बाजार में चीनी तेज, खपत का सीजन होने के कारण घरेलू मांग भी बढ़ने के आसार

नई दिल्ली। देश के अधिकतर बाजारों में सीमित मांग के कारण बुधवार को चीनी के थोक एवं खुदरा भाव पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेजी से विदेश में भाव मजबूत हो गए। व्यापारियों के अनुसार खपत का सीजन होने के कारण आगे घरेलू बाजार में भी चीनी की कीमतों में तेजी आने के आसार हैं।

दिल्ली में एम ग्रेड चीनी के दाम बुधवार को 3,750 से 3,940 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि उत्तर प्रदेश की बरेली मंडी में इसके भाव 3,730 से 3,930 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। कोलहापुर में चीनी के दाम 3,200 से 3,270 रुपये और हैदराबाद में इसके भाव 3,240 से 3,280 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

बीते कारोबारी सत्र में आईसीई वायदा में रॉ शुगर के दाम क्रूड ऑयल की कीमतों आई तेजी से मजबूत हो गए। मार्च वायदा अनुबंध में रॉ शुगर के भाव 0.16 सेंट यानी 0.8 फीसदी बढ़कर 19.43 सेंट प्रति पाउंड के स्तर पर पहुंच गए। उधर लंदन मई वायदा अनुबंध में इस दौरान व्हाइट शुगर की कीमतों में 3 डॉलर यानी 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी होकर भाव 536.30 डॉलर प्रति टन हो गए। जानकारों के अनुसार विदेशी बाजार में चीनी के भाव में आये लगातार सुधार से चालू महीने में ही करीब 4-5 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे हुए हैं।

जानकारों के अनुसार आगे जैसे, जैसे गर्मी बढ़ेगी, चीनी की थोक एवं खुदरा मांग में भी सुधार आयेगा। इसलिए घरेलू बाजार में आगे चीनी की मौजूदा कीमतों में सुधार ही आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: