कुल पेज दृश्य

11 मार्च 2022

चालू फसल सीजन के पहले पांच महीनों में सोया डीओसी का निर्यात 68.78 फीसदी घटा

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन में पहली अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 अंत तक देश से सोया डीओसी के निर्यात में 68.78 फीसदी की भारी कमी आकर कुल निर्यात 4.23 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले फसल सीजन की समान अवधि में इसका निर्यात 13.55 लाख टन का हुआ था।

सोयाबीन प्रोससर्स एसोसिएशन आफ इंडिया, सोपा के अनुसार नए सीजन के आरंभ में पहली अक्टूबर 21 को 2.41 लाख टन सोया डीओसी का स्टॉक बकाया था, जबकि 4.40 लाख टन का आयात हो चुका है। पहली अक्टूबर से फरवरी अंत तक 27.14 लाख टन सोया डीओसी का उत्पादन हो चुका है। इस दौरान 3.45 लाख टन सोया डीओसी की खपत फूड में और 24 लाख टन की फीड में हुई है। अत: पहली मार्च को 2.27 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है, जोकि पिछले साल के 2.66 लाख टन से कम है।

सोपा के अनुसार पहली अक्टूबर 2021 को 1.83 लाख टन सोयाबीन का बकाया स्टॉक था, जबकि 118.89 लाख टन का उत्पादन अनुमान है। अत: कुल उपलब्धता 120.72 लाख टन की बैठी, जिसमें से 55 लाख टन की आवक फरवरी के अंत तक मंडियों में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 70 लाख टन कम है। अत: किसानों एवं स्टॉकिस्टों के पास पहली मार्च को 75.80 लाख टन सोयाबीन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 44.98 लाख टन से ज्यादा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: