कुल पेज दृश्य

15 मार्च 2022

सरसों की दैनिक आवक बढ़ने से कीमतों पर दबाव, विदेशी बाजार में भी भाव कमजोर

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह लगातार भाव तेज रहने के बाद चालू सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सरसों की गिरावट दर्ज की गई। ब्रांडेड कंपनियोें ने भी आज सरसों के खरीद भाव में 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की। उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर इस दौरान 14 लाख बोरियों की हुई।

जयपुर में कंडीशन की सरसों के दाम नरम होकर 7,325 से 7,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बीपी आयल मिल, आगरा ने जहां सरसों के खरीद भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की, वहीं सलोनी शमशाबाद ने भी खरीद भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा दिए।

उद्योग ने चालू रबी में सरसों के उत्पादन का अनुमान 111 लाख टन, तोड़िया सहित जारी किया है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 87.44 लाख टन से ज्यादा है। जानकारों के अनुसार उत्पादन अनुमान इससे ज्यादा है, तथा होली के बाद दैनिक आवकों का दबाव और बनेगा। ऐसे मेंं कंडीशन की सरसों के दाम घटकर उत्पादक मंडियों 6,000 से 6,200 रुपये प्रति क्विंटल तक बनने की उम्मीद है। इन भाव में स्टॉकिस्टों की खरीद बनने के आसार हैं। हालांकि इसके भाव में तेजी, मंदी यूक्रेन में चल रहा संकट कितना लंबा चलेगा, इस पर भी निर्भर करेगी।

विदेशी बाजार में सोमवार को खाद्य तेल एवं तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। मलेशिया में पॉम तेल के मई महीने के वायदा अनुबंध में दाम 367 रिगिंट यानि 5,47 फीसदी घटकर 6,340 रिगिंट प्रति टन रह गए। दुनिया भर में क्रूड ऑयल और खाद्य तेलों में नरमी आने के कारण लगातार तीसरे दिन पाम तेल में गिरावट जारी रही। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध होने से सनफ्लावर की सप्लाई बाधित होने के बाद पाम तेल की मांग बढ़ने और इंडोनेशिया में निर्यात पर पाबंदियां लगाए जाने से पिछले तीन हफ्तों में पाम तेल 20 फीसदी महंगा हो गया था। इंडोनेशिया ने निर्यातकों के लिए 30 फीसदी पाम तेल घरेलू बाजार में बेचना अनिवार्य कर दिया है। इससे ग्लोबल मार्केट में सप्लाई सीमित हो गई।

सप्ताह के पहले दिन क्रूड ऑयल 4 डॉलर प्रति बैरल गिर गया। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए राजनयिक प्रयास तेज होने से पिछले सप्ताह भी भारी गिरावट आई थी। शिकागों में आज इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में जहां सोयाबीन और सोया तेल में मंदा आया, जबकि मील के भाव में तेजी दर्ज की गई।

भारतीय रुपये में कांडला बंदरगाह पर क्रूड पाम तेल के भाव 1,558 रुपये और सोया तेल डिगम के भाव 1,550 रुपये प्रति दस किलो के स्तर पर आ गए, जबकि बीते शुक्रवार को बंदरगाह पर क्रूड पाम तेल के भाव 1,568 रुपये और सोया तेल डिगम के भाव 1,570 रुपये प्रति दस किलो थे। कांडला बंदरगाह पर मार्च डिलीवरी क्रूड पाम तेल के भाव 1,860 डॉलर से बढ़कर 1,900 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि सोया तेल डिगम मार्च डिलीवरी के भाव इस दौरान 1,865 डॉलर से घटकर 1,825 डॉलर प्रति टन के स्तर पर आ गए।

कोई टिप्पणी नहीं: