कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2021

दाल मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में कनाडा की मसूर नरम, अन्य दालों के दाम स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में कनाडा की मसूर के भाव में नरमी दर्ज की गई जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे। व्यापारियों के अनुसार त्यौहारी सीजन के पहले दालों की खुदरा और थोक मांग कमजोर बनी रही लेकिन आगे इनकी मांग में सुधार बन सकता है इसलिए मसूर में व्यापारी ज्यादा मंदे में नहीं है।  

दाल मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में कनाडा की मसूर की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 7,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि मध्य प्रदेश की मसूर के भाव 7,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। सूत्रों के अनुसार, नेफेड ने आयातित मसूर की खरीद हाजिर बाजार से कर रही है लेकिन व्यापारियों को डर है कि नेफेड आगे इसके भाव घटाकर बिकवाली कर सकती है।

दाल मिलों की सीमित खरीद के कारण दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर पुरानी और नई के भाव क्रमश: 6,450 से 6,475 रुपये और 6,600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की हाजिर खरीद कम होने के कारण दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई की कीमतें क्रमश: 8,100 से 8,125 रुपये और 8,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। इसी तरह उड़द एफएक्यू के भाव भी 7,150 से 7,175 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के भाव में क्वालिटीनुसार 7,400-7,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर व्यापार हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: