कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2021

मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद राजस्थान से पहली नवंबर को होगी शुरू

नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में राजस्थान की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद पहली नवंबर 2021 से शुरू होगी, जबकि मूंगफली की एमएसपी पर खरीद 18 नवंबर से शुरू की जायेगी।

सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार ने राज्य के किसानों से 3.61 लाख टन मूंग, 61,807 टन उडद, 2.93 लाख सोयाबीन तथा 4.27 लाख टन मूंगफली की खरीद के लिए मंजूरी दी हुई है। मूंग की एमएसपी पर खरीद के लिए राज्य में 357 खरीद केंद्र, उड़द के लिए 168 खरीद केंद्र, मूंगफली के लिए 257 खरीद केंद्र एवं सोयाबीन के लिए 86 खरीद केन्द्र चिह्नित किए गए हैं।

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के लिए मूंग का एमएसपी 7,275 रुपये एवं उड़द का एमएसपी 6,300 रुपये, मूंगफली का 5,500 रुपये एवं सोयाबीन का एमएसपी 3,950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: