नई
दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने नवंबर महीने के लिए 22.5 लाख टन चीनी
का कोटा जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने चीनी मिलों को अक्टूबर महीने
के बचने हुए कोटे को भी नवंबर में बेचने की मोहलत मिलों को दे दी है।
सूत्रों
के अनुसार केंद्र सरकार ने अक्टूबर के लिए 24 लाख टन चीनी का कोटा जारी
किया था, जिसमें से 1.5-2 लाख टन चीनी बची हुई है। इस तरह से नवंबर के लिए
करीब 24-24.5 लाख टन चीनी खुले बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
पिछले साल नवंबर 2020 के लिए केंद्र सरकार ने 22.5 लाख टन चीनी का कोटा
जारी किया था।
जानकारों के अनुसार नवंबर के कोटे के साथ ही अक्टूबर
की बची हुई चीनी को मिलाकर कुल उपलब्धता 24 से 24.50 लाख टन की होगी, जिससे
कीमतों पर दबाव बना रहा। हालांकि नवंबर में त्यौहारी सीजन के साथ ही
ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होने से चीनी की खपत तो बढ़ेगी, लेकिन दीपावली
के बाद मिलों में पेराई भी आरंभ हो जायेगी।
29 अक्टूबर 2021
नवंबर के लिए 22.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी, अक्टूबर के बचे कोटे को भी बेचने की होगी अनुमति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें