आर एस राणा
नई दिल्ली। चीन से राजमा के आयात सौदे नहीं होे रहे हैं जिस कारण घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। व्यापारियों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण चीन से राजमा के निर्यात सौदे बंद से हो गए हैं, जबकि करीब 300 कंटनेर भी बंदरगाह पर रुक गए हैं, जिसमें से करीब 24 से 30 कंटेनर भारत आने थे।
चीन से राजमा का निर्यात रुकने से विश्व बाजार में राजमा की कीमतें बढ़कर 960 से 1,100 डॉलर प्रति टन हो गई हैं, तथा इनकी कीमतों में करीब 7 से 8 फीसदी का सुधार आ चुका है। जानकारों के अनुसार नई शिपमेंट चालू महीने के अंत में ही शुरू होने की संभावना है, जिस कारण घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में सुधार बन सकता है।
हालांकि म्यांमार में राजमा की नई फसल की आवक शुरू हो गई है, तथा म्यांमार में राजमा का भाव 960 डॉलर प्रति टन है। सूत्रों के अनुसार म्यांमार से नई शिपमेंट के आने में समय लगेगा, जिस कारण घरेलू बाजार में कीमतों में सुधार बन सकता है। मुंबई में चीन से आयातित राजमा का भाव 7,800 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल है।...... आर एस राणा
नई दिल्ली। चीन से राजमा के आयात सौदे नहीं होे रहे हैं जिस कारण घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। व्यापारियों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण चीन से राजमा के निर्यात सौदे बंद से हो गए हैं, जबकि करीब 300 कंटनेर भी बंदरगाह पर रुक गए हैं, जिसमें से करीब 24 से 30 कंटेनर भारत आने थे।
चीन से राजमा का निर्यात रुकने से विश्व बाजार में राजमा की कीमतें बढ़कर 960 से 1,100 डॉलर प्रति टन हो गई हैं, तथा इनकी कीमतों में करीब 7 से 8 फीसदी का सुधार आ चुका है। जानकारों के अनुसार नई शिपमेंट चालू महीने के अंत में ही शुरू होने की संभावना है, जिस कारण घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में सुधार बन सकता है।
हालांकि म्यांमार में राजमा की नई फसल की आवक शुरू हो गई है, तथा म्यांमार में राजमा का भाव 960 डॉलर प्रति टन है। सूत्रों के अनुसार म्यांमार से नई शिपमेंट के आने में समय लगेगा, जिस कारण घरेलू बाजार में कीमतों में सुधार बन सकता है। मुंबई में चीन से आयातित राजमा का भाव 7,800 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल है।...... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें