कुल पेज दृश्य

17 फ़रवरी 2020

सीसीआई समर्थन मूल्य पर खरीद चुकी है 58 लाख गांठ, खरीद 100 लाख गांठ होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू फसल सीजन में कॉटन कार्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई समर्थन मूल्य पर 58 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की खरीद कर चुकी है जबकि उत्पादन अनुमान ज्यादा होने के कारण सीसीआई की कुल खरीद 100 लाख गांठ होने का अनुमान है।
सीसीआई के अनुसार निगम ने कुल आवक का 27 फीसदी माल खरीदा है, जबकि बाकि यार्न मिलों ने खरीद की है। सीसीआई के अनुसार समर्थन मूल्य से नीचे भाव में निगम कपास की बिक्री नहीं करेगी, ऐसे में आगे उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक कम होने के बाद कपास की कीमतों में सुधार आने का अनुमान है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस पर रोकथाम के बाद विश्व बाजार में कपास में चीन की मांग भी निकलेगी, इसलिए आगे इसकी कीमतों में सुधार बन सकता है। व्यापारियों के अनुसार मध्य मार्च तक कपास की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में बनी रहने का अनुमान  है।........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: