आर एस राणा
नई दिल्ली। आयातित मटर पर जयपुर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 6 मार्च तक टलने और मार्केट में सप्लाई किल्लत की आशंका से विदेशी मटर की कीमतों में तेजी आई है। मुंबई और मुंदड़ा बंदरगाह पर कनाडा और यूक्रेन की सफेद मटर की कीमतों में 450-550 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
मटर आयात पर रोक के खिलाफ जयपुर हाईकोर्ट में मामला लंबित होने से भारतीय बंदरगाहों पर भारी मात्रा में माल अटका पड़ा है। सुनवाई छह मार्च तक टल गई है, जबकि मार्च के अंत तक नई मटर की आवक भी शुरू हो जायेगी, इसलिए मटर की कीमतों में हल्की तेजी और बने तो फिर स्टॉक हल्का करना चाहिए।
मुंबई और मुंदड़ा की तरह कोलकोता में भी कनाडा की सफेद मटर का दाम 6,100 रुपये और रूस-यूक्रेन की मटर का दाम 5,900-6,000 रुपय प्रति क्विंटल बोला गया, व्यापारियों के अनुसार उंचे भाव में मिलों की मांग नहीं आ रही है, जिस कारण तेजी लंबी नहीं टिकेगी। सूत्रों के अनुसार कोलकाता में लगभग 15,000 टन कनाडा की और रूस-यूक्रेन का करीब 1,500-2,000 टन सफेद मटर का स्टॉक मौजूद है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में मटर की बुआई 9.64 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 10.45 लाख हेक्टेयर से कम है। मध्य प्रदेश में मटर की बुआई 2.57 और उत्तर प्रदेश में 4.63 लाख हेक्टेयर में बुआई है जबकि पिछले साल इन राज्यों में क्रमश: 3.69 और 4.57 लाख हेक्टेयर में हुई थी।....... आर एस राणा
नई दिल्ली। आयातित मटर पर जयपुर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 6 मार्च तक टलने और मार्केट में सप्लाई किल्लत की आशंका से विदेशी मटर की कीमतों में तेजी आई है। मुंबई और मुंदड़ा बंदरगाह पर कनाडा और यूक्रेन की सफेद मटर की कीमतों में 450-550 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
मटर आयात पर रोक के खिलाफ जयपुर हाईकोर्ट में मामला लंबित होने से भारतीय बंदरगाहों पर भारी मात्रा में माल अटका पड़ा है। सुनवाई छह मार्च तक टल गई है, जबकि मार्च के अंत तक नई मटर की आवक भी शुरू हो जायेगी, इसलिए मटर की कीमतों में हल्की तेजी और बने तो फिर स्टॉक हल्का करना चाहिए।
मुंबई और मुंदड़ा की तरह कोलकोता में भी कनाडा की सफेद मटर का दाम 6,100 रुपये और रूस-यूक्रेन की मटर का दाम 5,900-6,000 रुपय प्रति क्विंटल बोला गया, व्यापारियों के अनुसार उंचे भाव में मिलों की मांग नहीं आ रही है, जिस कारण तेजी लंबी नहीं टिकेगी। सूत्रों के अनुसार कोलकाता में लगभग 15,000 टन कनाडा की और रूस-यूक्रेन का करीब 1,500-2,000 टन सफेद मटर का स्टॉक मौजूद है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में मटर की बुआई 9.64 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 10.45 लाख हेक्टेयर से कम है। मध्य प्रदेश में मटर की बुआई 2.57 और उत्तर प्रदेश में 4.63 लाख हेक्टेयर में बुआई है जबकि पिछले साल इन राज्यों में क्रमश: 3.69 और 4.57 लाख हेक्टेयर में हुई थी।....... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें