नई
दिल्ली। चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 19 अगस्त तक देशभर में सामान्य
से 8 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन देशभर की 36 सब डिवीजनों में से
जहां 7 में बारिश की कमी से सूखे जैसे हालात है, वहीं तीन में बहुत ज्यादा
और 11 सब डिवीजनों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हैं। अतः देशभर की केवल
15 सब डिवीजनों में सामान्य बारिश हुई है। जिसका असर खरीफ फसलों की बुआई
पर भी पड़ा है।
चालू खरीफ सीजन में दलहन के साथ ही तिलहनी फसलों की
बुआई पिछले साल की तुलना में पीछे चल रही है। कृषि मंत्रालय के अनुसार 19
अगस्त 2022 तक खरीफ सीजन 2022 के दौरान दलहनी फसलों की बुआई 5.34 फीसदी
घटकर 125.57 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान
अवधि में इनकी बुआई 132,65 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
खरीफ दलहन
की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में घटकर 43.38 लाख हेक्टेयर में और
उड़द की बुआई 35.21 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की
समान अवधि में इनकी बुआई क्रमशः 46.74 लाख हेक्टेयर में और 37.10 लाख
हेक्टयेर में हो चुकी थी।
इसी तरह से मूंग की बुआई चालू खरीफ में
घटकर 32.40 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले खरीफ में इस समय तक
इसकी बुआई 33.96 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। अन्य दालों की बुआई भी घटकर
14.37 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के
14.40 लाख हेक्टेयर से कम है।
तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू खरीफ
में घटकर 184.42 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि
के 185.85 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है।
तिलहन में मूंगफली की बुवाई
चालू खरीफ में घटकर 44.32 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ
में इसकी बुआई 47.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
सोयाबीन की बुआई
चालू खरीफ सीजन में बढ़कर 119.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले
साल की समान अवधि के 119.04 लाख हेक्टयेर से ज्यादा है।
सनफ्लावर की
बुआई चालू खरीफ में 1.84 लाख हेक्टेयर में, शीशम सीड की 12.24 लाख
हेक्टेयर में और केस्टर की 6.01 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले
साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमशः 1.43 लाख हेक्टेयर में, 12.38 लाख हेक्टेयर
में और 4.65 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।
20 अगस्त 2022
कई राज्यों में बारिश सामान्य से कम होने का असर दलहन एवं तिलहन की बुआई पर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें