कुल पेज दृश्य

18 अगस्त 2022

खाद्यान्न उत्पादन रिकार्ड 31.57 करोड़ टन होने का अनुमान

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2021-22 में देश में खाद्यान्न का उत्पादन 1.60 फीसदी बढ़कर 31.57 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले फसल सीजन के दौरान 31.07 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।

कृषि मंत्रालय के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2021-22 के दौरान गेहूं का उत्पादन घटकर 10.68 करोड़ टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 10.95 करोड़ टन का हुआ था।

चावल का उत्पादन चालू फसल सीजन में खरीफ और रबी सीजन को मिलाकर 13.02 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले फसल सीजन के दौरान इसका उत्पादन 12.43 करोड़ टन का हुआ था।

मोटे अनाजों में ज्वार का उत्पादन 42.3 लाख टन, मक्का का 336.2 लाख टन और बाजरा का उत्पादन 96.2 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि फसल सीजन 2020-21 के दौरान इनका उत्पादन क्रमशः 48.1 लाख टन, 316.5 लाख टन और 108.6 लाख टन का हुआ था।

जौ का उत्पादन चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार 13.6 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 16.6 लाख टन का हुआ था।  

चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2021-22 के दौरान दालोें का उत्पादन बढ़कर 276.9 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले सीजन में इनका उत्पादन 254.6 लाख टन का ही हुआ था। दलहन की प्रमुख फसल चना का उत्पादन 137.5 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 119.1 लाख टन से ज्यादा है।

अरहर का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान 43.4 लाख टन होेने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 43.2 लाख टन का उत्पादन हुआ था। उड़द का उत्पादन 28.4 लाख टन और मूंग का 31.5 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले फसल सीजन के दौरान इनका उत्पादन क्रमशः 22.3 लाख टन और 30.9 लाख टन का ही हुआ था। मसूर का उत्पादन फसल सीजन 2021-22 के दौरान घटकर 12.8 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 14.9 लाख टन से कम है।

तिलहनी फसलों का उत्पादन 376.96 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 359.46 लाख टन से ज्यादा है। तिलहन की प्रमुख फसल सरसों का उत्पादन 117.46 लाख टन और सोयाबीन का उत्पादन 129.95 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि फसल सीजन 2020-21 के दौरान इनका उत्पादन क्रमशः 102.10 लाख टन और 126.10 लाख टन का हुआ था।

चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार मूंगफली का उत्पादन खरीफ और रबी सीजन को मिलाकर 101.06 लाख टन का हुआ है, जोकि इसके पिछले सीजन के 102.44 लाख टन से थोड़ा कम है। केस्टर सीड का उत्पादन घटकर 16.11 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले फसल सीजन में इसका उत्पादन 16.47 लाख टन का हुआ था।

कपास का उत्पादन घटकर 312.03 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले सीजन में 352.48 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: