कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2021

अरहर, मसूर, चना और काबुली चना के दाम मुंबई में तेज

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने के कारण शुक्रवार को मुंबई में अरहर, मसूर, चना और काबुली चना की कीमतों में सुधार आया।

दाल मिलों की सीमित मांग के कारण बर्मा की लेमन अरहर नई के भाव में मुंबई में 50 रुपये तेज होकर 5,875 से 5,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अफ्रीका की अरहर के दाम 100 रुपये तेज होकर 6,000 से 6,050 रुपये और मोजांबिक की अरहर के भाव 25 रुपये तेज होकर 5,200 से 5,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

अरहर की कीमतों में आगे और भी सुधार आने की संभावना है क्योंकि उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश से अरहर की नई फसल की कटाई में देरी होने की आशंका है, साथ ही मौसम विभाग ने आगे अभी मौसम और खराब होने की भविष्यवाणी जारी की हुई है।

जानकारों के अनुसार चालू सीजन में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अरहर की फसल को 20 से 40 फीसदी तक नुकसान होने की संभावना है। महाराष्ट्र में अरहर की फसल को 10 से 15 फीसदी तक नुकसान होने की आशंका है। अत: चालू सीजन में अरहर के कुल उत्पादन अनुमान में 20 फीसदी की कमी आने की आशंका है।

सरकारी एजेंसियों द्वारा अरहर की खरीद निविदा की माध्यम से की जा रही है, जिससे कीमतों में सुधार आने के आसार हैं।

कनाडा की मसूर के भाव  मुंबई, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह पर तथा साथ ही आट्रेलियाई मसूर के दाम वैसल और कंटेनर में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 50 रुपये बढ़कर 7,250 से 7,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि आस्ट्रेलिया की मसूर के दाम 7,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मुंद्रा बंदरगाह पर कनाडा की मसूर के दाल 50 रुपये बढ़कर 7,150 रुपये, हजीरा में 100 रुपये तेज होकर 7,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

तंजानिया के चना के दाम मुंबई में 50 रुपये तेज होकर 4,700-4,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

स्थानीय मिलों की मांग सुधरने से मुंबई में रुस और सूडान के काबुली चना के भाव में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,100 से 5,250 रुपये और 4,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सूडान में काबुली चना की नई फसल आ रही है, लेकिन काबुली चना के आयात पर 40 फीसदी आयात शुल्क होने के कारण आयात पड़ते नहीं लग रहे हैं।

उड़द एफएक्यू के दाम मुंबई में 6,950 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

दिल्ली में चना के दाम 75 रुपये बढ़कर राजस्थानी चना के 5,225 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 5,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: