कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2021

 बर्मा की अरहर एवं उड़द के साथ मसूर की कीमतों में गिरावट जारी, चना में हल्का सुधार

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने के कारण बर्मा की अरहर एवं उड़द के साथ कनाडा एवं मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चना की कीमतों में हल्का सुधार आया।

व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में अरहर की दैनिक आवक बढ़ने से कीमतों पर दबाव देखा गया। वैसे भी उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है, इसलिए आगामी दिनों में नई फसल की आवकों में और भी बढ़ोतरी होगी। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में जनवरी में नई उड़द की आवक भी बढ़ेगी, जबकि इस समय आयातित उड़द बराबर आ रही है।

खपत का सीजन होने के बावजूद भी दालों में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर बनी हुई है, साथ ही बाजार में इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि केंद्र सरकार अरहर और उड़द के आयात की समय सीमा को मार्च अंत तक बढ़ा सकती है। वैसे भी केंद्र सरकार दलहन की कीमतों की हर सप्ताह निगरानी कर रही है। यही कारण है मिलें केवल जरुरत के हिसाब से दालों की खरीद कर रही हैं।  

मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में लेमन अरहर की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 5,925 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस अरुषा अरहर की कीमतों में 75 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,250 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

मिलों की मांग कमजोर बनी रहने दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 100-150 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,850 रुपये और 7,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुंबई में उड़द एफएक्यू के भाव में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने कारण दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 75-75 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,100 रुपये और 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नेफेड आयातकों से खरीदी हुई मसूर की बिकवाली कर रही है, जबकि मसूर दाल में ग्राहकी कमजोर है इससे कीमतों पर दबाव है। वैसे भी केंद्र सरकार ने रूस से मसूर के आयात को 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है।

मिलों की मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के दाम मुंद्रा और हजिरा बंरगाह पर 25-25 रुपये कम होकर भाव क्रमश: 6,875 से 6,900 रुपये और 6,925-6,950 प्रति क्विंटल रह गए।

दिल्ली में चना की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर राजस्थान चना के दाम 5,075 से 5,100 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: