नई दिल्ली। बर्मा में लेमन अरहर के साथ ही उड़द की कीमतों में आई से घरेलू बाजार में भी दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रही, जिससे इनकी कीमतों में मंदा आया। व्यापारियों के अनुसार बर्मा में लेमन अरहर की कीमतों में 25 डॉलर की गिरावट आकर भाव 710 डॉलर प्रति टन रह गए। इसी तरह से बर्मा में उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में आज 30-30 डॉलर की गिरावट आकर भाव क्रमश: 780 डॉलर और 830 डॉलर प्रति टन रह गए।
खपत का सीजन होने के बावजूद भी दालों में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर बनी हुई है, साथ ही बाजार में इस तरह की अटकलें चल रही हैं कि केंद्र सरकार अरहर और उड़द के आयात की समय सीमा को मार्च अंत तक बढ़ा सकती है। वैसे भी केंद्र सरकार दलहन की कीमतों की हर सप्ताह निगरानी कर रही है। यही कारण है मिलें केवल जरुरत के हिसाब से दालों की खरीद कर रही हैं।
मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में लेमन अरहर की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 5,925 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस अरुषा अरहर की कीमतों में 75 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,250 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
मिलों की मांग कमजोर बनी रहने दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 100-150 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 6,850 रुपये और 7,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में उड़द एफएक्यू के भाव में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 6,750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने कारण दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 75-75 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,100 रुपये और 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नेफेड आयातकों से खरीदी हुई मसूर की बिकवाली कर रही है, जबकि मसूर दाल में ग्राहकी कमजोर है इससे कीमतों पर दबाव है। वैसे भी केंद्र सरकार ने रूस से मसूर के आयात को 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है।
मिलों की मांग कमजोर होने से कनाडा की मसूर के दाम मुंद्रा और हजिरा बंरगाह पर 25-25 रुपये कम होकर भाव क्रमश: 6,875 से 6,900 रुपये और 6,925-6,950 प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली में चना की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर राजस्थान चना के दाम 5,075 से 5,100 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
20 दिसंबर 2021
विदेश में आई मंदी से अरहर एवं उड़द में मंदा, चना में सुधार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें