नई
दिल्ली। विदेशी बाजार में कीमतों में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में
गुरूवार को चीनी के दाम 20 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गए। दिल्ली
में चीनी के दाम 100 रुपये घटकर एमग्रेड के 3,720 से 3,820 रुपये प्रति
क्विंटल रह गए, जबकि बरेली में इसके दाम घटकर 3,680 से 3,780 रुपये प्रति
क्विंटल रह गए। मुंबई के कोलापुर में चीनी की कीतमें 20 रुपये कम होकर एम
ग्रेड की 3,270 से 3,330 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
ब्राजील की
मुद्रा रियल और क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के कारण विश्व बाजार में
चीनी के भाव में मंदा आया। आईसीई मार्च वायदा में रॉ शुगर के दाम 0.36
सेंट यानी 1.8 फीसदी गिरकर 19.29 सेंट प्रति पाउंड रह गए। मार्च वायदा
अनुबंध में व्हाइट शुगर के दाम भी 7.7 डॉलर यानी 1.5 फीसदी गिरकर 503.20
डॉलर प्रति टन रह गए। डॉलर के मुकाबले ब्राजीलियन करेंसी रियल गिरकर पौने
दो महीने के निचले स्तर पर आने से चीनी की कीमतों पर दबाव देखा गया।
व्यापारियों
के अनुसार चीनी के उत्पादन का पीक सीजन चल रहा है, तथा अभी तक उत्पादन
पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुआ है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की
चिंता से विदेश से भी चीनी की की कीमतों मंदा आने से घरेलू बाजार से नए
निर्यात सौदों में कमी आयेगी। इसलिए घरेलू बाजार में भी चीनी की कीमतों पर
दबाव बढ़ गया, जिस कारण मिलों ने चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव में कटौती कर
दी।
जानकारों के अनुसार विश्व बाजार में वर्तमान परिस्थितियों में
चीनी की कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है, जिस कारण घरेलू बाजार में
भी बड़ी तेजी के आसार नहीं है। वैसे भी चीनी उत्पादन का सीजन जनवरी तक
बराबर बना रहेगा।
18 दिसंबर 2021
विदेशी बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें