नई
दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन, सोया तेल के साथ ही सात एग्री
कमोडिटी के वायदा कारोबार पर एक साल के लिए रोक लगा देने से सरसों की
कीमतें हाजिर बाजार में 400 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गई। सरसों तेल
कीमतों में 30 से 50 रुपये प्रति 10 किलो की गिरावट दर्ज की गई। सलोनी आगरा
में जीएसटी पेड सरसों की कीमतें घटकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर
पर आ गई। सलोनी कोटा में कंडीशन के दाम घटकर 7,900 रुपये प्रति क्विंटल रह
गई।
इसका असर मलेशिया में पॉम तेल के साथ ही शिकागों में
इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सोयाबीन और तेल कीमतों पर देखा गया। शिकागों में
इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सोयाबीन में 3.88 की गिरावट बन गई थी, हालांकि
बाद में बाजार संभल गया, तथा दाम स्थिर हो गए। सोया तेल में 1.1 का मंदा
आया। मलेशिया में पॉम तेल के मार्च वायदा अनुबंध में 101 रिगिंट की गिरावट
आकर भाव 4,307 रिगिंट रह गए। केंद्र सरकार ने सरसों के वायदा अनुबंधों पर
पहले से ही रोक लगी रखी है लेकिन सोयाबीन सहित दूसरे तिलहन-तेलों के वायदा
अनुबंधों में नए सौदे रोके जाने से हाजिर बाजार में सरसों में भी बिकवाली
बढ़ गई।
व्यापारियोें के अनुसार चालू सीजन में सरसों का बंपर
उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा सख्ती करने से
स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ गई। मिलें इस समय सरसों की खरीद सीमित मात्रा
में ही कर रही हैं, जिससे कीमतों पर दबाव पहले ही बना हुआ था। हालांकि
आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों एवं तिलहन की कीमतों में
तेजी, मंदी विदेशी बाजार के भाव पर निर्भर करेगी।
कांडला पोर्ट पर
दिसंबर डिलीवरी पाम तेल के भाव घटकर 1,310 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि सोया
तेल डिगम के दिसंबर डिलीवरी के भाव घटकर 1,386 डॉलर प्रति टन के स्तर पर आ
गए। भारतीय रुपये में कांडला बंदरगाह पर क्रूड पाम तेल के दाम घटकर 1,089
रुपये और सोया तेल डिगम के भाव घटकर 1,145 रुपये प्रति दस किलो के स्तर पर आ
गए।
घरेलू वायदा कारोबार में सरकारी रोक लगने से सभी तिलहन-तेलों
के अनुबंधों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सरसों के वायदा अनुबंधों में भी
गिरावट दर्ज की गई, हालांकि सरसों वायदा में नए सौदों पर पहले से ही रोक
है। आज से सोयाबीन और सोया तेल सहित कई खाद्य वस्तुओं के वायदा कारोबार पर
रोक लग गई है। इनमें नए सौदे नहीं हो सकेंगे और नए कांट्रेक्ट भी लांच नहीं
होंगे। सोयाबीन में चार फीसदी से भी ज्यादा गिरावट है। सोया तेल रिफाइंड
भी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं।
देशभर की मंडियों में आज में
सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 2 लाख बोरी की हुई। कुल आवकों में राजस्थान में
85 हजार बोरी, मध्य प्रदेश में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 35 हजार
बोरी, पंजाब और हरियाणा में 10 हजार बोरी, गुजरात में 10 हजार बोरी और अन्य
राज्यों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।
21 दिसंबर 2021
केंद्र द्वारा सोया तेल एवं सोयाबीन वायदा पर रोक से सरसों में 400 रुपये का मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें