नई दिल्ली। अरहर के उत्पादक राज्यों कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में आज हुई बारिश से अरहर की नई फसल की आवकों में देरी की आशंका है, जिससे हाजिर बाजार में इसके भाव में सुधार आने का अनुमान है। घरेलू मंडियों में आज अरहर की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा, जहां दिल्ली में लेमन अरहर नई के भाव में सुधार आया, वहीं मुंबई में अरहर के साथ ही उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के नया बाजार में भी उड़द और मसूर में नरमी देखी गई।
भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक तथा मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश के भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। अरहर के उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश से जहां नई फसल की आवकों में देरी होगी, वहीं ज्यादा बारिश हुई तो फिर फसल को नुकसान की भी आशंका है।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 6,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि इस दौरान पुरानी लेमन अरहर के दाम 6,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
मुंबई में लेमन अरहर के भाव में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,900 से 5,925 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अफ्रीका की अरहर के दाम भी 25 रुपये घटकर 6,000 से 6,025 रुपये, अरुषा अरहर के भाव भी 25 रुपये कम होकर 5,100 से 5,125 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मोजांबिक की अरहर के दाम 5,200 से 5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
सूत्रों के अनुसार, 28,135 टन मोज़ाम्बिक की अरहर लेकर आने वाला पोत के 6 दिसंबर, 2021 को मुंबई बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद है। एक पोत जोकि 17,700 टन मोज़ाम्बिक की अरहर लेकर मुंबई बंदरगाह पर पहुंच गया है।
चेन्नई में दाम घटने के साथ ही मिलों की हाजिर मांग घटने से दिल्ली में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 25-25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,150 रुपये और 7,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू के दाम 75 रुपये घटकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश की मसूर की कीमतों में 25-25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,300 रुपये और 7,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मुंबई में कनाडा की मसूर के दाम कंटेनर में 7,200 से 7,250 रुपये और आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव भी 7,200 से 7,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। कनाडा की मसूर के दाम हजिरा बंदरगाह पर 7,000 से 7,050 रुपये और मुंद्रा बदरगाह पर 7,100 से 7,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
दिल्ली में चना की कीमतों में 25 से 50 रुपये की तेजी आकर मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,025 रुपये और राजस्थानी चना के दाम 5,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
01 दिसंबर 2021
अरहर की कीमतों में मिलाजुला रुख, अन्य दालों की कीमतों पर दबाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें