नई दिल्ली। कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सीसीआई ने शुक्रवार को बिनौले की बिक्री कीमतों में 30 से 70 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी। अत: हाजिर बाजार में बिनौला के साथ ही कपास खली के दाम 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए।
व्यापारियों के अनुसार सीसीआई लगातार बिनौला की बिक्री कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है तथा चालू फसल सीजन में सीसीआई उत्पादक राज्यों से करीब 50 लाख गांठ कपास की खरीद कर चुकी है। अत: बिनौला का सबसे ज्यादा स्टॉक सीसीआई के पास होने के कारण हाजिर बाजार में बिनौला एवं कपास खली की कीमत निगम के बिक्री भाव के हिसाब से ही तेज हो रही है।
उत्तर भारत के राज्यों में सप्ताह भर में जहां बिनौला के भाव 300 से 350 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए हैं, वहीं इस दौरान कपास खली की कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया, सीसीआई ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में ई नीलामी के माध्यम से 14,57,200 क्विंटल बिनौले की बिक्री की तथा इसकी बिक्री कीमतों में 30 से 70 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की।
तेल मिलों की खरीद बनी रहने के कारण उत्तर भारत के राज्यों में शुक्रवार को बिनौले की कीमत तेज हुई। हरियाणा में बिनौले के भाव 50 रुपये तेज होकर 3,750 से 3,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान राजस्थान में बिनौला के भाव 100 रुपये तेज होकर 3,650 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बिनौला के दाम पंजाब में 50 रुपये बढ़कर 3,600 से 3,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
पशु आहार वालों की मांग बढ़ने से कपास खली की कीमत तेज हुई। सेलू में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली की कीमत 50 रुपये तेज होकर 3,475 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इस दौरान शाहपुर में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली की कीमत 50 रुपये बढ़कर 3,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। सूर्यापेट में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के भाव 50 रुपये तेज होकर 3,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें