नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा तथा पश्चिम बंगाल में चालू रबी में सरसों की बुआई बढ़ोतरी हुई है। मौसम फसल के अनुकूल है जिससे उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार देशभर में सरसों की बुआई लगभग 84.67 लाख हेक्टेयर में होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 4 फीसदी ज्यादा है।
उत्पादक राज्यों में ज्यादातर में सरसों की फसल ब्रांडिंग से फूल/फली बनने के स्टेज पर हैं, जबकि अगेती बोई गई फसल में फली बनने बनने लगी हैं। सभी मॉनिटर किए गए राज्यों में ओवरऑल फसल की स्थिति अच्छी है तथा अभी तक कहीं किसी रोग की सूचना नहीं है।
दिसंबर 2025 के पहले दो सप्ताह में उत्पादक राज्यों में बारिश नहीं हुई है। लेकिन फसल के लिए तापमान अच्छा है, साथ ही मिट्टी में काफी नमी और सिंचाई से फसल की ग्रोथ और डेवलपमेंट में मदद मिली है।
रबी सीजन 2025-26 के लिए सरसों की फसल की मॉनिटरिंग स्टडी की तीसरी रिपोर्ट पेश की जा रही है। इसे एग्रीवॉच ने तैयार किया है, जिसे एसईए ने 2025-26 के लिए रेप-सरसों की फसल सर्वे के लिए ऑफिशियल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया है। यह रिपोर्ट 15 दिसंबर 2025 तक सरसों की बुवाई की प्रोग्रेस और फसल की कंडीशन का अपडेट और कॉम्प्रिहेंसिव एनालिसिस देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें