नई दिल्ली। नवंबर में देश से डीओसी के निर्यात में 28 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 270,843 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल नवंबर में इनका निर्यात 363,620 टन का हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले 8 महीनें अप्रैल से नवंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 0.62 फीसदी कमी आकर कुल निर्यात 2,734,839 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 2,751,947 टन का हुआ था।
भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 37/2025-26 दिनांक 3 अक्टूबर, 2025 को डी-ऑयल राइस ब्रान के निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया है, जिसके परिणामस्वरूप निर्यात फिर से शुरू हो गया है और अक्टूबर तथा नवंबर 2025 के दौरान वियतनाम और नेपाल को 38,257 टन डी-ऑयल राइस ब्रान का निर्यात होने की जानकारी मिली है।
चीन से भारी मांग के कारण सरसों डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष में बढ़ा है। अप्रैल से नवंबर 2025 के दौरान इसका निर्यात 651,829 टन का हुआ है (सरसों डीओसी के कुल निर्यात का 47 फीसदी), जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 25,624 टन का ही हुआ था। सीजन के आखिर में सरसों की घरेलू क्रशिंग कम हो गई है, जिस कारण सरसों डीओसी की उपलब्धता में कमी आने से इसके निर्यात में भी कमी आई। हाल ही में जीएसीसीसी, चीन ने एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन काउंसिल ऑफ इंडिया (ईआईसी) के जरिए चीन को सरसों डीओसी का निर्यात करने के लिए कुछ और कंपनियों को मंजूरी दी है या उनके एप्लीकेशन प्रोसेस में हैं। अभी भारतीय सरसों डीओसी की कीमत 217 डॉलर प्रति टन एफओबी हैं, जबकि हैम्बर्ग एक्स-मिल में सरसों डीओसी की कीमत 216 डॉलर प्रति टन हैं।
पिछले दो महीनों अक्टूबर और नवंबर में सोया डीओसी का निर्यात फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपियन खरीदारों की मांग बढ़ने की वजह से बढ़ा है। पिछले दो सालों से, सोया डीओसी बनाने वालों को घरेलू जानवरों का चारा बनाने वालों से कम डिमांड का सामना करना पड़ रहा था, जो सस्ते डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स विद सॉल्युबल्स (डीडीजीएस) को पसंद कर रहे हैं, जो मक्का और चावल जैसे अनाज से इथेनॉल बनने के बाद बचा हुआ एक प्रोडक्ट है।
भारतीय बंदरगाह पर नवंबर में सोया डीओसी का भाव तेज होकर 393 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका दाम 387 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य नवंबर में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 217 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 211 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम अक्टूबर के 99 डॉलर प्रति टन से तेज होकर नवंबर में 100 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें