कुल पेज दृश्य

28 अगस्त 2024

खरीफ सीजन में तेलंगाना में फसलों की कुल बुआई 7.15 फीसदी कम

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में तेलंगाना में फसलों की कुल बुआई में 7.15 फीसदी की कमी आई है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 21 अगस्त 2024 तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई घटकर 101,16,989 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 108,95,879 एकड़ में बुवाई हो चुकी थी।


भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार राज्य में चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 22 अगस्त तक सामान्य की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है

इस दौरान राज्य में मोटे अनाजों की बुआई घटकर 4,80,480 एकड़ में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 5,25,510 एकड़ में बुवाई हो चुकी थी। धान की रोपाई 40,73,025 एकड़ में तथा मक्का की 4,44,167 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 43,14,216 एकड़ में और 5,02,303 एकड़ में हुई थी।

दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 5,27,288 एकड़ में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5,27,327 एकड़ की तुलना में कम है। अरहर की बुआई चालू खरीफ में 4,42,837 एकड़ में मूंग की 64,057 एकड़ में तथा उड़द की 19,817 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,55,636 एकड़ में, 49,522 एकड़ में तथा 19,095 एकड़ में हो चुकी थी।

तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में चालू खरीफ सीजन में घटकर 3,92,778 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 4,52,248 एकड़ में हो चुकी थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में अभी तक 3,76,986 एकड़ में तथा मूंगफली की 12,673 एकड़ में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,43,449 एकड़ में तथा 6,027 एकड़ में ही हुई थी। कैस्टर सीड की बुआई चालू सीजन में 2,320 एकड़ में हुई है।

कपास की बुआई चालू खरीफ में घटकर 42,22,925 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 44,52,411 एकड़ में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: