कुल पेज दृश्य

09 अगस्त 2024

चालू खरीफ सीजन में कपास की बुआई 6 फीसदी से ज्यादा पिछड़ी

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक देशभर में कपास की बुआई 6.08 फीसदी पिछड़ कर केवल 107.07 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 113.88 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।


सूत्रों के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों पंजाब में चालू खरीफ में कपास की बुआई एक लाख हेक्टेयर में, हरियाणा में 4.76 लाख हेक्टेयर में तथा राजस्थान में 4.94 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले खरीफ की समान अवधि में इन राज्यों में क्रमश: 2.14 लाख हेक्टेयर, 6.65 लाख हेक्टेयर तथा 7.73 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।

कपास के प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र में चालू खरीफ में 31 जुलाई तक 40.49 लाख हेक्टेयर में तथा गुजरात में 23.15 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इन राज्यों में क्रमश: 40.78 लाख हेक्टेयर एवं 26.64 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। मध्य प्रदेश में चालू खरीफ सीजन में कपास की बुआई बढ़कर 6.08 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5.79 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी।

उधर तेलंगाना में चालू खरीफ में कपास की बुआई 16.55 लाख हेक्टेयर में तथा आंध्र प्रदेश में 2.36 लाख हेक्टेयर और कर्नाटक में 6.09 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक इन राज्यों में क्रमश: 17.41 लाख हेक्टेयर में, 2.56 लाख हेक्टेयर में तथा 2.44 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। तमिलनाडु में कपास की बुआई चालू खरीफ में 4 हजार हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7 हजार हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

ओडिशा में चालू खरीफ में कपास की बुआई 1.35 लाख हेक्टेयर में तथा अन्य राज्यों में 24 हजार हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इन राज्यों में क्रमश: 1.45 लाख हेक्टेयर में और 17 हजार हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी।  

कोई टिप्पणी नहीं: