नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में तेलंगाना में खरीफ फसलों की बुआई 15.31 फीसदी पीछे चल रही है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 7 अगस्त 2024 तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई घटकर 84,59,853 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 99,89,180 एकड़ में बुवाई हो चुकी थी।
इस दौरान राज्य में मोटे अनाजों की बुआई घटकर 4,40,001 एकड़ में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 5,23,049 एकड़ में ही बुआई हो चुकी थी। धान की रोपाई 25,58,399 एकड़ में तथा मक्का की 4,07,331 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 34,37,325 एकड़ में और 5,00,966 एकड़ में हुई थी।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 4,98,901 एकड़ में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5,23,606 एकड़ की तुलना में कम है। अरहर की बुआई चालू खरीफ में 4,17,831 एकड़ में मूंग की 61,580 एकड़ में तथा उड़द की 19,111 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,53,007 एकड़ में, 48,964 एकड़ में तथा 18,639 एकड़ में हो चुकी थी।
तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में चालू खरीफ सीजन में घटकर 3,83,565 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 4,52,800 एकड़ में हो चुकी थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में अभी तक 3,71,519 एकड़ में तथा मूंगफली की 9,574 एकड़ में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,44,263 एकड़ में तथा 5,868 एकड़ में ही हुई थी। कैस्टर सीड की बुआई चालू सीजन में 1,970 एकड़ में हुई है।
कपास की बुआई चालू खरीफ में घटकर 41,65,532 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 44,32,153 एकड़ में हो चुकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें