नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चालू खरीफ सीजन में फसलों की कुल बुआई 3.09 फीसदी बढ़कर 19 अगस्त तक 144.94 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 140.59 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 19 अगस्त 2024 तक राज्य में कपास की बुआई चालू खरीफ में 2.30 फीसदी घटकर केवल 40.83 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 41.79 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है।
चालू खरीफ में मक्का, बाजरा एवं धान के साथ ही ज्वार की बुआई राज्य में 31.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले की समान अवधि के 29.08 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मोटे अनाजों में बाजरा की बुआई चालू खरीफ में 3.98 लाख हेक्टेयर में, मक्का की 11.06 लाख हेक्टेयर में तथा ज्वार की 1.07 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 3.62 लाख हेक्टेयर में, 8.82 लाख हेक्टेयर में और 1.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
धान की रोपाई राज्य में घटकर 14.11 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 14.41 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
दलहनी फसलों की बुआई चालू सीजन में राज्य में 18.88 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले खरीफ में इस समय तक केवल 15.83 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में 12.10 लाख हेक्टेयर में, उड़द की 3.74 लाख हेक्टेयर में तथा मूंग की 2.32 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 11.05 लाख हेक्टेयर में, 2.44 लाख हेक्टेयर एवं 1.74 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
राज्य में चालू खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई 52.22 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 51.31 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई राज्य में 50.51 लाख हेक्टेयर में तथा मूंगफली की 1.47 लाख हेक्टेयर में और शीशम की 7,653 हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 49.75 लाख हेक्टेयर और 1.39 लाख हेक्टेयर में और 4,490 हेक्टेयर में हुई थी।
गन्ने की बुआई चालू सीजन में घटकर 1.77 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.55 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें