साल 2014 का आज अंतिम कारोबारी दिन है और ये साल कमोडिटी मार्केट के लिए
भारी उतार-चढ़ाव वाले साल के तौर पर जाना जाएगा। सोना इस साल भी लगातार
तीसरे साल दबाव में रहा। हालांकि 2013 के मुकाबले इस साल सोने में गिरावट
काफी कम रही। साथ ही गोल्डमैन सैक्स का 1050 डॉलर का टार्गेट भी हासिल नहीं
हो सका। लेकिन अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की पूरी संभावना है।
ऐसे में देखना होगा 2015 सोने के लिए कैसा रहता है। वहीं कच्चे तेल के लिए
ये साल बेहद खराब रहा। साल 2008 के बाद इस साल सबसे बड़ी सालाना गिरावट आई
और ये 45 फीसदी तक टूट चुका है। अगले साल का आउटलुक भी बियरिश है, लेकिन
कितना गिरेगा इसे लेकर कई अटकलें हैं। एक ओर यूएस की इकोनॉमी में रिकवरी से
सोने पर दबाव है, तो चीन की खराब इकोनॉमी बेस मेटल्स में गिरावट की वजह
बनी हुई है।
कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट का दाम 1 फीसदी तक टूट गया है। गौरतलब है कि इस साल क्रूड 45 फीसदी टूटा है। घरेलू बाजार में भी दबाव बना हुआ है और एमसीएक्स पर क्रूड में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल जनवरी वायदा 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3418 रुपये पर है।
कल की भारी तेजी के बाद सोना भी दबाव में है। एमसीएक्स पर सोना फिर से 27,000 रुपये के नीचे का स्तर छू चुका है। दरअसल अमेरिका के खराब आंकड़ों से कल सोने में तेजी आई थी। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि गोल्डमैन सैक्स के 1050 डॉलर के टार्गेट से सोना अभी काफी ऊपर है। कॉमैक्स पर सोना 1200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस साल सोने में करीब 6 फीसदी और चांदी में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 26975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में चांदी का दाम 0.5 फीसदी गिर गया है और ये 37166 रुपये पर बनी हुई है।
बेस मेटल्स में सुस्ती है। कॉपर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्यूमीनियम में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर निकेल में 0.18 फीसदी और लेड में 0.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस पूरे साल के दौरान बेस मेटल्स पर पूरी तरह से चीन की इकोनॉमी का असर हावी रहा। कॉपर जहां साल के दौरान करीब 15 फीसदी गिर गया है वहीं निकेल में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। वायदा में सोया तेल और क्रूड पाम तेल पर दबाव बना हुआ है। सोयाबीन और सरसों में भी आज गिरावट आई है। चना और जीरा भी आज दबाव में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इस साल के दौरान सरसों में जहां 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं चना, जीरा और हल्दी भी 20 से 25 फीसदी तक उछल गए हैं।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोनाः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 27100 रुपये लक्ष्य 26900 रुपये स्टॉपलॉस 27200 रुपये
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) बेचें 37500 रुपये लक्ष्य 36800 रुपये स्टॉपलॉस 37750 रुपये
कच्चा तेलः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3400 रुपये लक्ष्य 3470 रुपये स्टॉपलॉस 3360 रुपये
नैचुरल गैसः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 194 रुपये लक्ष्य 202 रुपये स्टॉपलॉस 190 रुपये
कॉपरः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 402 रुपये लक्ष्य 405 रुपये स्टॉपलॉस 399 रुपये
जिंकः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 137 रुपये लक्ष्य 139.30 रुपये स्टॉपलॉस 137.40 रुपये
लेडः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 117.50 रुपये लक्ष्य 118.50 रुपये स्टॉपलॉस 117 रुपये
निकेलः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 945 रुपये लक्ष्य 965 रुपये स्टॉपलॉस 937 रुपये
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) बेचें 117.50 रुपये लक्ष्य 116 रुपये स्टॉपलॉस 118 रुपये
सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3350 रुपये लक्ष्य 3425 रुपये स्टॉपलॉस 3320 रुपये
सोयातेलः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 640 रुपये लक्ष्य 650 रुपये स्टॉपलॉस 635 रुपये
सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4300 रुपये लक्ष्य 4225 रुपये स्टॉपलॉस 4360 रुपये
चनाः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3600 रुपये लक्ष्य 3750 रुपये स्टॉपलॉस 3550 रुपये
ग्वारसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4800 रुपये लक्ष्य 4685 रुपये स्टॉपलॉस 4900 रुपये
ग्वारगमः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 12900 रुपये लक्ष्य 12600 रुपये स्टॉपलॉस 13100 रुपये
हल्दीः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 8700 रुपये लक्ष्य 8560 रुपये स्टॉपलॉस 8820 रुपये
जीराः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 15500 रुपये लक्ष्य 15800 रुपये स्टॉपलॉस 15300 रुपये
कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4785 रुपये लक्ष्य 4800 रुपये स्टॉपलॉस 4715 रुपये
कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट का दाम 1 फीसदी तक टूट गया है। गौरतलब है कि इस साल क्रूड 45 फीसदी टूटा है। घरेलू बाजार में भी दबाव बना हुआ है और एमसीएक्स पर क्रूड में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल जनवरी वायदा 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3418 रुपये पर है।
कल की भारी तेजी के बाद सोना भी दबाव में है। एमसीएक्स पर सोना फिर से 27,000 रुपये के नीचे का स्तर छू चुका है। दरअसल अमेरिका के खराब आंकड़ों से कल सोने में तेजी आई थी। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि गोल्डमैन सैक्स के 1050 डॉलर के टार्गेट से सोना अभी काफी ऊपर है। कॉमैक्स पर सोना 1200 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस साल सोने में करीब 6 फीसदी और चांदी में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगले साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 26975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू बाजार में चांदी का दाम 0.5 फीसदी गिर गया है और ये 37166 रुपये पर बनी हुई है।
बेस मेटल्स में सुस्ती है। कॉपर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्यूमीनियम में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर निकेल में 0.18 फीसदी और लेड में 0.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस पूरे साल के दौरान बेस मेटल्स पर पूरी तरह से चीन की इकोनॉमी का असर हावी रहा। कॉपर जहां साल के दौरान करीब 15 फीसदी गिर गया है वहीं निकेल में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। वायदा में सोया तेल और क्रूड पाम तेल पर दबाव बना हुआ है। सोयाबीन और सरसों में भी आज गिरावट आई है। चना और जीरा भी आज दबाव में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इस साल के दौरान सरसों में जहां 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं चना, जीरा और हल्दी भी 20 से 25 फीसदी तक उछल गए हैं।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोनाः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 27100 रुपये लक्ष्य 26900 रुपये स्टॉपलॉस 27200 रुपये
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) बेचें 37500 रुपये लक्ष्य 36800 रुपये स्टॉपलॉस 37750 रुपये
कच्चा तेलः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3400 रुपये लक्ष्य 3470 रुपये स्टॉपलॉस 3360 रुपये
नैचुरल गैसः एमसीएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 194 रुपये लक्ष्य 202 रुपये स्टॉपलॉस 190 रुपये
कॉपरः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 402 रुपये लक्ष्य 405 रुपये स्टॉपलॉस 399 रुपये
जिंकः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 137 रुपये लक्ष्य 139.30 रुपये स्टॉपलॉस 137.40 रुपये
लेडः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 117.50 रुपये लक्ष्य 118.50 रुपये स्टॉपलॉस 117 रुपये
निकेलः एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) खरीदें 945 रुपये लक्ष्य 965 रुपये स्टॉपलॉस 937 रुपये
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) बेचें 117.50 रुपये लक्ष्य 116 रुपये स्टॉपलॉस 118 रुपये
सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3350 रुपये लक्ष्य 3425 रुपये स्टॉपलॉस 3320 रुपये
सोयातेलः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 640 रुपये लक्ष्य 650 रुपये स्टॉपलॉस 635 रुपये
सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4300 रुपये लक्ष्य 4225 रुपये स्टॉपलॉस 4360 रुपये
चनाः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 3600 रुपये लक्ष्य 3750 रुपये स्टॉपलॉस 3550 रुपये
ग्वारसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4800 रुपये लक्ष्य 4685 रुपये स्टॉपलॉस 4900 रुपये
ग्वारगमः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 12900 रुपये लक्ष्य 12600 रुपये स्टॉपलॉस 13100 रुपये
हल्दीः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 8700 रुपये लक्ष्य 8560 रुपये स्टॉपलॉस 8820 रुपये
जीराः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) खरीदें 15500 रुपये लक्ष्य 15800 रुपये स्टॉपलॉस 15300 रुपये
कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) बेचें 4785 रुपये लक्ष्य 4800 रुपये स्टॉपलॉस 4715 रुपये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें