कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में निचले स्तर से फिर से हल्की बढ़त दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। ब्रेंट फिर से 70 डॉलर के पार चला गया है।
अमेरिका में भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल में और गिरावट आ सकती है।
वहीं सोने में कल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। हालांकि अभी भी सोना 1205 डॉलर के ऊपर है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े जारी होंगे। इस बीच डॉलर के मुकाले रुपये में हल्की कमजोरी दिख रही है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी के उछाल के साथ 26480 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 36285 रुपये के आसपास नजर आ रही है।
कच्चे तेल में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 4200 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। नैचुरल गैस में करीब 2 फीसदी की भारी गिरावट आई है और ये 235 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में निकेल और जिंक को छोड़कर बाकी मेटल्स में कमजोरी दिख रही है। एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 120 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर में 0.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और ये 400 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। लेड सपाट होकर 125 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जिंक 0.3 फीसदी बढ़कर 138 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3025, स्टॉपलॉस - 2998 और लक्ष्य - 3070
रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 572, स्टॉपलॉस - 569 और लक्ष्य - 578
एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 1020, स्टॉपलॉस - 1005 और लक्ष्य - 1050
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 404, स्टॉपलॉस - 400 और लक्ष्य - 411
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें