कुल पेज दृश्य

2131136

22 दिसंबर 2014

कैस्टर, धनिया में प्री एक्सपायरी मार्जिन

एनसीडीईएक्स पर कैस्टर और धनिया के जनवरी वायदा में 26 दिसंबर से ही प्री एक्सपायरी मार्जिन देना होगा। आमतौर पर स्टैगर्ड डिलिवरी पिरियड में आने पर महीने की 11 तारीख से प्री एक्सपायरी मार्जिन लगती थी। लेकिन कीमतों में उठापटक को रोकने के लिए एफएमसी के निर्देश पर एनसीडीईएक्स ने दोनों कमोडिटी में करीब 15 दिन पहले ही प्री एक्सपायरी मार्जिन लगाने का फैसला किया है।

गौर करने वाली बात ये है कि इन दोनों कमोडिटी में पिछले कुछ दिनों से भारी उठापटक हो रही थी। कई कारोबारियों ने एफएमसी से इसकी शिकायती भी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: