देश में इस साल बारिश भले कम हुई है, लेकिन मसालों के एक्सपोर्ट में शानदार बढ़त देखने को मिली है। भारतीय मसाला बोर्ड के मुताबिक अप्रैल से सितंबर तक मसालों के एक्सपोर्ट में करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा बढ़त जीरे के एक्सपोर्ट में करीब 25 फीसदी की देखने को मिली है।
हालांकि क्वांटिटी के मामले में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट लाल मिर्च का हुई है। सितंबर तक करीब 1.61 लाख टन लाल मिर्च का एक्सपोर्ट हुआ है जो पिछले साल के मुकाबले करीब 17 फीसदी ज्यादा है। इस तरह से सितंबर तक करीब 7000 करोड़ रुपये के मसाले एक्सपोर्ट हो चुके हैं।
वहीं वायदा बाजार पर नजर डालें तो एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 12200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हल्दी का भाव 1.25 फीसदी उछलकर 6500 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
सोयाबीन में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3250 रुपये के करीब आ गया है। दरअसल ब्राजील में अच्छी फसल के अनुमान से शिकागो ऑफ ट्रेड पर सोयाबीन में करीब 2 फीसदी की तेज गिरावट आई है।
चने में आज भी बिकवाली हावी है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3065 रुपये पर आ गया है। दरअसल हाजिर बाजार में भी चने की मांग में कमी आई है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले दलहन की बुआई में कमी आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें