डॉलर में आई मजबूती से कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिखा
थी। हालांकि आज निचले स्तर से हल्की रिकवरी है। इसके बावजूद कॉमैक्स पर
सोने में 1180 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। चांदी में भी सुस्ती है।
वहीं कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी की गिरावट है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 56.6 डॉलर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट 61.2 डॉलर पर नजर आ रहा है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। साथ ही बाजार की नजर अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़ों पर भी रहेगी। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है।
घरेलू बाजारों की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 26580 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 36400 रुपये के आसपास नजर आ रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी चढ़कर 3620 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस में भी तेजी आई है और ये 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़ सभी मेटल्स में बढ़त दिख रही है। कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 406 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम का भाव 117.75 रुपये, निकेल का दाम 984.2 रुपये, लेड का भाव 117.85 रुपये और जिंक का भाव 137.6 रुपये पर पहुंच गया है।
एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार गम के जनवरी वायदा में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं एमसीएक्स पर इलायची का जनवरी वायदा सपाट है, तो फरवरी वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 950 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3650, स्टॉपलॉस - 3700 और लक्ष्य - 3550
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 408, स्टॉपलॉस - 410 और लक्ष्य - 405
स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह
इलायची एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 950, स्टॉपलॉस - 935 और लक्ष्य - 995
ग्वार गम एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 12220, स्टॉपलॉस - 11970 और लक्ष्य - 12970
वहीं कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी की गिरावट है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 56.6 डॉलर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट 61.2 डॉलर पर नजर आ रहा है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। साथ ही बाजार की नजर अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़ों पर भी रहेगी। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है।
घरेलू बाजारों की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 26580 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 36400 रुपये के आसपास नजर आ रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी चढ़कर 3620 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस में भी तेजी आई है और ये 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़ सभी मेटल्स में बढ़त दिख रही है। कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 406 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम का भाव 117.75 रुपये, निकेल का दाम 984.2 रुपये, लेड का भाव 117.85 रुपये और जिंक का भाव 137.6 रुपये पर पहुंच गया है।
एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्वार गम के जनवरी वायदा में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं एमसीएक्स पर इलायची का जनवरी वायदा सपाट है, तो फरवरी वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 950 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3650, स्टॉपलॉस - 3700 और लक्ष्य - 3550
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 408, स्टॉपलॉस - 410 और लक्ष्य - 405
स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह
इलायची एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 950, स्टॉपलॉस - 935 और लक्ष्य - 995
ग्वार गम एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 12220, स्टॉपलॉस - 11970 और लक्ष्य - 12970
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें