कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2023

राजस्थान में गेहूं, चना एवं सरसों के साथ ही जौ की बुआई तय लक्ष्य से कम

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में 4 दिसंबर 2023 तक राजस्थान में गेहूं, चना, सरसों के साथ ही जौ की बुआई तय लक्ष्य से पीछे चल रही है। हालांकि गेहूं की बुआई के लिए अभी समय है लेकिन चना, सरसों तथा जौ की बुआई का समय लगभग समाप्त हो चुका है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में जौ की बुआई घटकर 3.54 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जोकि तय लक्ष्य 3.65 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है। हालांकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में जौ की बुआई 3.37 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।

रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई घटकर राज्य में 34.91 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि तय लक्ष्य 41 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है। पिछले साल इस समय तक राज्य में 37.10 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हो चुकी थी। तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू रबी में 36.19 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि तय लक्ष्य 43.60 लाख हेक्टेयर से कम है।

दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में घटकर 17.71 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि तय लक्ष्य 21 लाख हेक्टेयर की तुलना में कम है। पिछले साल इस समय तक राज्य में चना की बुआई 20.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। दलहन की कुल बुआई चालू रबी में राज्य में 18.10 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 20.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। दलहनी फसलों की बुआई का लक्ष्य 21.40 लाख हेक्टेयर तय किया गया है।

गेहूं की बुआई चालू रबी में राज्य में 21.97 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 23.49 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। चालू रबी में राज्य में 31 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई का लक्ष्य राज्य के कृषि निदेशालय ने तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: