कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2023

चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कैस्टर तेल का निर्यात 3.38 फीसदी बढ़ा - उद्योग

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान कैस्टर तेल का निर्यात 3.38 फीसदी बढ़कर 3.66 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 3.54 लाख टन का ही हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अक्टूबर में कैस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 50,070 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसका निर्यात केवल 39,783 टन ही हुआ था।

एसईए के अनुसार मूल्य के हिसाब से वित्त वर्ष 2023-24 के पहले सात महीनों में कैस्टर  तेल का निर्यात 4,607.97 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से मार्च के दौरान इसका निर्यात 9,027.64 करोड़ रुपये का हुआ था।

व्यापारियों के अनुसार ग्राहकी कमजोर होने से कैस्टर सीड के साथ ही कैस्टर तेल की कीमतों में गिरावट आई। गुजरात की राजकोट मंडी में केस्टर तेल कर्मिशलय के भाव गुरुवार को कमजोर होकर 1,230 रुपये और एफएसजी के दाम घटकर 1,240 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। राजकोट मंडी में कैस्टर सीड के दाम घटकर 1,185 से 1,210 रुपये और गोंडल मंडी में 1,120 से 1,151 रुपये तथा जूनागढ़ में 1,130 से 1,170 रुपये तथा जामनगर मंडी में इसके दाम घटकर 1,130 से 1,167 रुपये प्रति 20 किलो रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: