31 जुलाई 2008
उत्पादक क्षेत्रों में वर्षा से सोयाबीन को लाभ
नई दिल्ली, 30 जुलाई। सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र व मघ्यप्रदेश में वर्षा होने से फसल को लाभ हुआ है। अघिकारिक सूत्रों के अनुसार चालू बिजाई सीजन में देश में अभी तक सोयाबीन की बिजाई 85.35 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जोकि गत वर्ष के मुकाबले तो ज्यादा है ही, साथ ही सामान्य क्षेत्रफल से भी ज्यादा है। गत वर्ष की समान अवघि में जहां बिजाई 77.79 क्षेत्रफल में हुई थी वहीं सामान्यत: देश में सोयाबीन की बिजाई 72.53 लाख हैक्टेयर में होती है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार अगस्त माह में मौसम फसल के अनुकूल रहता है तो नई फसल का रिर्काड उत्पादन हो सकता है। अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में सोयाबीन प्लांटों की खरीददारी बन्द हो जायेगी क्योंकि नई फसल से पहले प्लांटों के रखरखाव का काम चलता है। माना जा रहा है कि नई फसल की आवकों तक मौजूदा भावों में 400 से 500 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट की संभावना है। वर्तमान में सोया डीओसी में निर्यातकों की मांग अच्छी बनी हुई है जिससे इसके भाव बढ़कर 22000 रूपये प्रति टन बोले जा रहे हैं। वर्तमान में मंडियों में सोयाबीन के भाव 2500 रूपये प्रति क्विंटल व प्लांट पहुंच भाव 2560 से 2565 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। ....R S Rana
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें