29 जुलाई 2008
घनियॉ में तेजी का रूख बरकरार
नई दिल्ली, 29 जुलाई। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार घनियॉ की प्रमुख मण्डी कोटा में वर्तमान में इसके भाव 8100 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि मार्च में नई फसल की आवकों के समय भाव 4000 से 4200 रूपये प्रति क्विंटल खुले थे। नई फसल की आवकों के समय से अभी तक कीमतों में आई तेजी का प्रमुख कारण उत्पादन में कमी को माना जा रहा है। भाव ऊंचे होने के कारण वर्तमान में इसका निर्यात भी न के बराबर हो रहा है। जानकारों की माने तो निर्यातकों को 2000 डॉलर तक तो पड़ता लग रहा था लेकिन भाव ऊंचे होने के कारण पड़ता नहीं लग रहा है। स्टॉक कम होने के कारण घनियॉ में भविष्य में तेजी का रूख कायम रह सकता है जबकि वर्तमान में जो भाव चल रहे हैं वे भी रिकार्डस्तर पर हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें