नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार कपास के निर्यात पर तत्काल पाबंदी लगाने के बारे में नहीं सोच रही है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान पवार से जब पूछा गया कि क्या सरकार कपास के निर्यात पर किसी तरह की पाबंदी लगाने की सोच रही है, तो उन्होंने बताया, 'अभी ऐसा कुछ नहीं है।'
पवार ने वायदा कारोबार से जुड़े सवालों पर भी अपनी राय रखी, 'कुछ कृषि उत्पादों पर वायदा कारोबार खत्म करने की दिशा में व्यवहारिक कदम उठाने का भरोसा दिया।' उन्होंने कहा कि हम कुछ विशेष कृषि कमोडिटी के वायदा कारोबार पर से प्रतिबंध हटाने के लिए कदम उठाएंगे, लेकिन इसके पहले वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाने से हुए प्रभाव का आकलन किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने बताया, 'कुछ राज्यों में अच्छी वर्षा नहीं हुई है, इससे पैदावार प्रभावित होगी। हालांकि देश में पैदावार की स्थिति पहले बहुत अच्छी थी। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में स्थिति गंभीर है। लेकिन इस सप्ताह से अच्छी वर्षा हो रही है। इससे कुछ हद तक बुआई पर सकारात्मक असर दिखाई पड़ेगा।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें