कुल पेज दृश्य

06 मई 2023

नीचे दाम पर बिकवाली कम आने से बिनौले के साथ कपास खली में सुधार

नई दिल्ली। नीचे दाम पर मिलों की बिकवाली कमजोर होने से शनिवार को बिनौले के साथ ही कपास खली की कीमतों में हल्का सुधार आया। जानकारों के अनुसार उत्पादक मंडियों में अभी भी कपास की आवक बराबर बनी हुई है, जिस कारण बिनौला की उपलब्धता अच्छी है। ऐसे में इनकी कीमतों में हल्की तेजी तो बन सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी के आसार कम है।


बिनौले की कीमतों में उत्तर भारत के राज्यों में 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया। बिनौला के दाम पंजाब में 50 रुपये तेज होकर दाम 3,250 से 3,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान हरियाणा में इसके भाव 50 रुपये बढ़कर 3350 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। श्रीगंगानगर लाइन में बिनौला के दाम 50 रुपये बढ़कर 3450 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए।

कपास खली में पशु आहार निर्माताओं की मांग में सुधार आया। अत: नीचे दाम पर बिकवाली कम आने से जालना में कपास खली के दाम 25 रुपये बढ़कर 2975 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। राजकोट में कपास खली के दाम 10 रुपये बढ़कर 1480 से 1490 रुपये प्रति 50 किलो हो गए। इस दौरान पिंपलगांव में कपास खली के दाम 10 रुपये तेज होकर 2830 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

व्यापारियों के अनुसार बिनौले के साथ ही कपास खली की कीमतें काफी नीचे आ गई थी, अत: नीचे भाव में मिलों की बिकवाली कम आने से इनकी कीमतों में सुधार आया है। खपत राज्यों की मांग बनी रहने से इनके भाव में हल्का सुधार तो और भी बन सकता है लेकिन अभी एकतरफा बड़ी तेजी के आसार कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: