कुल पेज दृश्य

10 मई 2023

गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 249.59 लाख टन की हुई

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 8 मई तक गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद बढ़कर 249.59 लाख टन की हो गई है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देशभर के 19.73 लाख किसानों से 53,037.24 करोड़ रुपये मूल्य का गेहूं खरीदा गया है।


गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर दैनिक खरीद में अब कमी आने लगी है। देशभर की मंडियों से 8 मई को एमएसपी पर केवल 3.03 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है, जबकि चालू सप्ताह के आरंभ में पांच से छह लाख टन दैनिक की हो रही थी।

सूत्रों के अनुसार चालू रबी सीजन में पंजाब से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद करीब 120 लाख टन की हो चुकी है, जबकि खरीद का लक्ष्य 132 लाख टन का है। इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी में एमएसपी पर 61.60 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि लक्ष्य 75 लाख टन का है। मध्य प्रदेश से चालू रबी में 80 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया था, जबकि अभी तक 63.80 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई है।

गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 35 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया था, जबकि अभी तक खरीद केवल 1.50 लाख टन की ही हुई है। राजस्थान की मंडियों से चालू में 2.32 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई है।  

चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का लक्ष्य 341.50 लाख टन का तय कर रखा है, लेकिन जिस तरह से मंडियों में गेहूं दैनिक आवक कम होने लगी है, उसे देखते हुए एमएसपी पर खरीद 300 लाख टन से भी कम रहने की आशंका है।

भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अनुसार पिछले रबी विपणन सीजन 2022-23 के दौरान देशभर के राज्यों से एमएसपी पर केवल 187.92 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।

केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2023-234 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि रबी विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था।

कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में गेहूं का उत्पादन 11.21 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल 10.77 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। 

कोई टिप्पणी नहीं: