कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2022

चालू खरीफ में समर्थन मूल्य पर 326 लाख टन की हो चुकी है धान की खरीद

नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2022-22 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 326.31 लाख टन की हो चुकी है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार 30 नवंबर 2022 तक 27.45 लाख धान किसानों को 67,219.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।


चालू खरीफ विपणन सीजन में पंजाब से 179.61 लाख टन धान की खरीद एमएसपी पर चुकी है, इसके अलावा हरियाणा से इस दौरान 58.82 लाख टन धान सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है। छत्तीसगढ़ से चालू खरीफ में 23.28 लाख टन, तेलंगाना से 24.11 लाख टन एवं उत्तर प्रदेश से 12.40 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।

चालू खरीफ विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी पर 771 लाख टन धान की खरीद होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल खरीफ में हुई कुल खरीद 759 लाख टन से ज्यादा है।

अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश से 1.48 लाख टन, बिहार से 58,185 टन, गुजरात से 57,360 टन, हिमाचल प्रदेश से 11,863 टन, जम्मू-कश्मीर से 27,675 टन, पश्चिम बंगाल से 2,642 टन, केरल से 83,718 टन तथा तमिलनाडु से 7.96 लाख टन धान की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: