कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2014

सोने के गहनों के बदले लोन लेना मुश्किल

आरबीआई ने ज्वेलरी पर गोल्ड लोन देने के नियम कड़े कर दिए हैं। गोल्ड ज्वेलरी के बदले अगर लोन लेना हो तो अब ये कर्ज सिर्फ 12 महीने के लिए मिलेगा। हालांकि ये सिर्फ गैर कृषि वर्ग पर लागू होगा क्योंकि कृषि के काम के लिए दिए गए गोल्ड लोन के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरबीआई की नई गाइडलाइंस के तहत अब बैंक का बोर्ड तय करेगा कि कितना गोल्ड लोन देना है। अब तक बैंक 1 लाख रुपये तक ही गोल्ड लोन देते थे। वहीं अब बैंक 1 साल से ज्यादा का गोल्ड लोन नहीं दे पाएंगे। साथ ही नए और मौजूदा लोन पर ब्याज हर महीने लिया जाएगा।

आरबीआई का निर्देश है कि हर समय गोल्ड लोन पर लोन टू वैल्यू रेश्यो 75 फीसदी ही हो। वहीं सोने का वैल्यूएशन बैंक स्पॉट प्राइज के आधार पर करें। दरअसल आरबीआई नहीं चाहता कि बैंक इस जोखिम भरे कारोबार में ज्यादा हिस्सा लें।

कोई टिप्पणी नहीं: